A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जानिए कैसे नए कृषि कानून से किसानों को हो रहा है लाभ

जानिए कैसे नए कृषि कानून से किसानों को हो रहा है लाभ

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद ट्वीट कर किसान रमेश को कृषि कानून के तहत हुए फायदे की जानकारी दी है।

how new farm law benefiting farmers, Farm Bills 2020- India TV Hindi Image Source : @RSPRASAD how new farm law benefiting farmers

नई दिल्ली। एक ओर जहां नए कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों को इससे फायदा भी मिल रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शामली से सामने आया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद ट्वीट कर किसान रमेश को कृषि कानून के तहत हुए फायदे की जानकारी दी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के शामली और बागपत जिले में किसानों का अपनी गोभी की लाखों रुपए की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद इस पर संज्ञान लिया। केंद्रीय मंत्री ने नए कृषि कानूनों के तहत किसान को हुए फायदे के बारे में सिलसिलेवार एक के बाद एक 5 ट्वीट किए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई को धन्यवाद देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि आपने शामली जिले के मायापुरी गांव के गोभी किसानों को स्थानीय मंडी में मिल रहे एक रूपये प्रति किलो के भाव से हो रहे शोषण के बारे में बताया। मेरे निर्देश पर कॉमन सर्विस सेण्टर की उत्तर प्रदेश की टीम ने आज वहां के किसानों से संपर्क किया। प्रसाद ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है 'मुझे बताया गया की जिस किसान रमेश का जिक्र @ANINewsUP ने किया था उसने मंडी में मिल रहे मूल्य से दुखी हो कर अपनी पूरी गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया और उसके पास अब बेचने के लिए कोई फसल नहीं है। इन्हें भविष्य में डिजिटल तरीके से फसल बेचने की जानकारी दी गई है।'

अपने तीसरे ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा 'मंडियों के इसी शोषण से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए @narendramodi जी ने नए कृषि कानून बनाये हैं। मैंने @CSCegov_ की टीम को कहा कि मायापुरी गांव के अन्य किसानों से भी संपर्क कर उन्हें डिजिटल तरीके से अपनी फसल देश के किसी भी खरीददार को बेचने की सुविधा की जानकारी दी जाये। इसके बाद चौथे ट्वीट में लिखा 'इसकी जानकारी प्राप्त करते ही मायापुरी गांव के कई किसान जो मंडी के शोषण से परेशान थे अपनी फसल को बेहतर मूल्य पर बेचने के लिए आगे आये। आज 400किलो गोभी की पहली खेप किसान तनवीर ने दिल्ली के खरीददार को @CSCegov_ -  @agri10x के डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा Rs. 10/Kg के भाव पर बेच दी।'

अपने पांचवें और अंतिम ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा 'किसान को ट्रांसपोर्ट की सुविधा उसके खेत पर ही उपलब्ध हो गई जिसका खर्च भी खरीददार ने वहन किया। किसान के खाते में पूरा पेमेंट हो गया है। आज शाम शामली की गोभी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।आने वाले दिनों में अन्य किसानों की गोभी की फसल भी देश के खरीददार खरीदने को तैयार हैं।'

Latest India News