A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चैक

हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चैक

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज अपनी 12वीं के परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा डिक्लेयर किए गए नतीजों को आप ऑनलाइन देख सकते हैं।

HPBOSE result 2017 hp board 12th result 2017 declared- India TV Hindi HPBOSE result 2017 hp board 12th result 2017 declared

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज अपनी 12वीं के परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा डिक्लेयर किए गए नतीजों को आप ऑनलाइन देख सकते हैं। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं हर साल 3 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित कराई जाती हैं। वहीं इस साल लगभग 1 लाख से ज्यादा छात्रों बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था। बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि कुल परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा। बोर्ड ने इस बार 27 दिनों में 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। नक्सलियों से लड़ने के लिए भाजपा सरकार के पास नहीं है कोई नीति

बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा के टॉपर्स की भी लिस्ट जारी की है। बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 102075 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 73948 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 15886 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट घोषित की गई। कुल परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा।

इस तरह वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद वबसाइट पर जाकर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
– नतीजों की घोषणा के बाद वेबसाइट पर ‘HPBOSE class 12 results’ आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
– क्लिक करने के बाद आपको अपनी डीटेल्स भरनी होगी।
– मांगी गई जानकारी में अपना रोल नंबर और जन्म तिथी डालें।
– इसके बाद सबमिट बटन दबाएं।
– आपका रिजल्ट डिसप्ले होगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। सुकमा हमले पर राजनाथ सिंह ने कहा, जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी

Latest India News