A
Hindi News भारत राष्ट्रीय धारा 370 हटने पर बोलीं ममता बनर्जी, कहा- ‘कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह उल्लंघन किया गया’

धारा 370 हटने पर बोलीं ममता बनर्जी, कहा- ‘कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह उल्लंघन किया गया’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में मानवाधिकारों का ‘पूरी तरह’ उल्लंघन हुआ है और उन्होंने लोगों से घाटी में शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

Mamata Banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI Mamata Banerjee

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में मानवाधिकारों का ‘पूरी तरह’ उल्लंघन हुआ है और उन्होंने लोगों से घाटी में शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की। ‘विश्व मानवीय दिवस’ के अवसर पर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने एक बार मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया था। 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आज विश्व मानवीय दिवस है। कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह उल्लंघन हुआ है। कश्मीर में मानवाधिकारों और शांति के लिए प्रार्थना करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मानवाधिकार मेरे दिल के बहुत करीब हैं। 1995 में हवालातों में होने वाली मौतों के खिलाफ, मानवाधिकार उल्लंघनों को रोकने के लिए मैं 21 दिनों तक सड़क पर थी।’’

Latest India News