A
Hindi News भारत राष्ट्रीय साल भर चर्चा में रहे मोदी के ये मनमोहक जुमले

साल भर चर्चा में रहे मोदी के ये मनमोहक जुमले

सरकार के एक साल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के कई जुमलों ने भी ट्विटर-फेसबुक पर ट्रेंड किया। कुछ जुमलों में यूथ में जोश फूंकने वाला अंदाज़ रहा तो कुछ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र

मोदी के मनमोहक जुमले...- India TV Hindi मोदी के मनमोहक जुमले जिन्होंने खींचा सबका ध्यान

सरकार के एक साल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के कई जुमलों ने भी ट्विटर-फेसबुक पर ट्रेंड किया। कुछ जुमलों में यूथ में जोश फूंकने वाला अंदाज़ रहा तो कुछ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जड़ों को पानी देते दिखे। आइए पढ़ते हैं पिछले एक साल के दौरान मोदी के मनमोहक जुमले:

"मेरी सरकार बनते ही, देश में पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए। लोग कहते हैं ये तो मोदी का नसीब है, इसमें बुरा क्या है? सवा सौ करोड़ देशवासियों का हाथ जिसके सिर पर हो, उससे बड़ा नसीब वाला कोई नहीं होता है।"  -नरेंद्र मोदी (दिल्ली की रैली में)

“मैं आपसे वादा करता हूं। अगर आप 12 घंटे काम करेंगे तो मैं 13 घंटे काम करुंगा। अगर आप 14 घंटे काम करेंगे तो मैं 15 घंटे काम करुंगा। क्यों? क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक प्रधानसेवक हूं।”  -नरेंद्र मोदी (जनसंबोधन में)

“जनता की आवाज़ ईश्वर की आवाज़ होती है।”  -नरेंद्र मोदी (रैली के दौरान)

अगली स्लाइड में पढ़ें, मोदी के कुछ और आकर्षक जुमले

Latest India News