A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हैदराबाद एनकाउंटर: जया बोलीं देर "आए दुरुस्त आए", मेनका ने उठाए सवाल

हैदराबाद एनकाउंटर: जया बोलीं देर "आए दुरुस्त आए", मेनका ने उठाए सवाल

राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देर आए, बहुत देर आए लेकिन दुरुस्त आए।

<p>Maneka Gandhi Jaya Bachchan</p>- India TV Hindi Maneka Gandhi Jaya Bachchan

हैदराबाद में रेप और हत्या के अभियुक्तों के एन्काउंटर को लेकर देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देर आए, बहुत देर आए लेकिन दुरुस्त आए। बता दें कि समाजवादी सांसद जया बच्चन ने राज्य सभा में चर्चा के दौरान कहा था रेप के आरोपियों को जनता के हवाले कर देना चाहिए और सार्वजनिक रूप से उनकी लिंचिंग (पीट पीट कर मार देना) कर देनी चाहिए। इस पर सदन के भीतर और बाहर जया बच्चन की काफी आलोचना भी हुई थीे। 

वहीं भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने कस्टडी के दौरान आरोपियों की मौत को एक गंभीर मुद्दा बताया है। मेनका गांधी ने कहा कि जो भी हुआ है वह देश के लिए बहुत भयानक हुआ है। आप सिर्फ इसलिए किसी को नहीं मार सकते कि आप उसे मारना चाहते हैं। आप कानून हाथ में नहीं ले सकते, अदालत वैसे भी उन्हें फांसी देने वाली ही थी। यदि आप कानूनी प्र​क्रिया पूरी होने से पहले ही आरोपियों को मार देंगे तो फिर पुलिस, न्यायालय का मतलब ही क्या रह जाता है। 

Latest India News