A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ICSE बोर्ड के 10वीं और ISC 12वीं के नतीजे घोषित, रिजल्ट cisce.org पर चेक करें

ICSE बोर्ड के 10वीं और ISC 12वीं के नतीजे घोषित, रिजल्ट cisce.org पर चेक करें

ICSE बोर्ड के 10वीं और ISC 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। इन्हें ऑफिसियल वेबसाइट www.cise.org पर देखा जा सकता है।

ICSE board- India TV Hindi Image Source : PTI ICSE board

नई दिल्ली: ICSE बोर्ड के 10वीं और ISC 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। इन्हें ऑफिसियल वेबसाइट www.cise.org पर देखा जा सकता है। हालांकि कई प्राइवेट वेबसाइट पर भी ICSE के रिजल्ट देखे जा सकते हैं लेकिन बेहतर होगा कि छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर ही अपने रिजल्ट चेक करें।

कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की अनन्या मैती ने आईएससी (12वीं) बोर्ड में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 99.5 फीसदी अंक मिले हैं। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (आईसीएसई) ने सोमवार को यह घोषणा की। पुणे के हचिंग्स हाई स्कूल की मुस्कान अब्दुल्ला पठान तथा बेंगलुरू के सेंट पाउल इंग्लिश स्कूल के अश्विन राव ने आईसीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

कैसे जानें रिजल्ट: छात्र सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.cise.org पर जाएं। इस पर Results 2017 लिंक पर क्लिक करें। लिंक क्लिक करते ही ICSE और ISC दो लिंक मिलेंगे। अब आपको इन दोनों लिंक में से जिसका भी रिजल्ट जानना हो उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर  Unique ID और captcha लॉग इन करके आप अपना रिजल्ट जान सकते हैं। डाउनलोड के ऑप्शन के जरिए आप अपने रिजल्ट की कॉपी भी रख सकते हैं।

​SMS से कैसे जानें रिजल्ट: SMS के जरिए रिजल्ट जानने के लिए आप अपना Unique ID इस तरह टाइप करें। ICSE(Unique ID) टाइप कर मोबाइल नंबर 09248082883 पर भेजें। SMS भेजते हीं पूरा परिणाम आप को मिल जाएगा।

Latest India News