A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में होगी भारी से बेहद भारी बारिश! मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में होगी भारी से बेहद भारी बारिश! मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में अगले चार से पांच दिन में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

<p>मध्य महाराष्ट्र,...- India TV Hindi Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में होगी भारी से बेहद भारी बारिश! मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मुम्बई: मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में अगले चार से पांच दिन में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुम्बई केन्द्र के उपमहानिदेशक के. एस. होसालिकर ने बताया कि मुम्बई और पड़ोसी जिले ठाणे में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है, इसी वक्त गणेश उत्सव की शुरुआत होगी। यह 10 दिवसीय उत्सव 22 अगस्त से शुरू हो रहा है।

होसालिकर ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘ ‘एन बे’ पर 19 अगस्त को निम्न दबाव क्षेत्र बनने से और इसके पश्चिम की ओर आगे बढ़ने से, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात में अगले चार-पांच दिन में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र , मुम्बई, ठाणे में भी 21-22 को भारी बारिश हो सकती है।’’

 

Latest India News