A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 21 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

21 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

दिनभर की बड़ी खबरें

Image- India TV Hindi Image

राष्ट्रीय खबरें

केजरीवाल का PM मोदी पर हमला, कहा- 'जितनी FIR करानी है कराओ, मैं डरने वाला नहीं'
वाटर टैंकर घोटाले में अपने खिलाफ दर्ज FIR होने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि, 'यह बिलकुल साफ है कि लड़ाई मेरे और PM मोदी के बीच है। मैं PM मोदी के कुकर्मों के खिलाफ खड़ा हूं।' आगे पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मोदी ने की 2 योग पुरस्कारों की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस खास दिन पर दिए जाने वाले दो योग पुरस्कारों की घोषणा की। इसमें एक राष्ट्रीय एवं दूसरा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है। मोदी ने चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में लगभग 30,000 योगार्थियों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। आगे पढ़ें

NSG में भारत की एंट्री का ये है प्लान
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को लेकर चीन का विरोध लगातार जारी है। सदस्य देशों से अमेरिका के बार-बार भारत की दावेदारी का समर्थन करने की अपील के बावजूद चीन चाहता है कि अगर भारत को नियमों में छूट दी जा रही है तो पाकिस्तान को भी वही लाभ मिले। आगे पढ़ें

अलगाववादी नेताओं को इफ्तार पार्टी के लिए पाक उच्चायोग ने आमंत्रित किया
पाकिस्तान उच्चायोग ने सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक सहित जम्मू कश्मीर के विभिन्न अलगाववादी नेताओं को नयी दिल्ली में 25 जून को सालाना इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रित किया है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के साथ ही हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के शीर्ष एवं अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। आगे पढ़ें

पठानकोट एयरबेस के पास छिपे हैं आतंकवादी, कर सकते हैं हमला: समिति
गृह मामलों पर संसद की स्थाई समिति ने आज कहा कि संवेदनशील पठानकोट एयरबेस के करीबी गांवों में आतंकवादी छिपे हुए हैं और वे एयरबेस पर नये सिरे से हमला कर सकते हैं। समिति ने कहा कि सरकार को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। आगे पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय खबरें

भारत की एनएसजी सदस्यता पर चर्चा के लिए रास्ते खुले हुए हैं: चीन
एनएसजी में भारत की सदस्यता के प्रयास का विरोध कर रहे चीन ने आज पहली बार कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए ‘‘दरवाजे खुले हैं।’’ लेकिन साथ ही भारत का समर्थन करने के लिए अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि वह उन देशों में शामिल था जिसने एनएसजी में गैर एनपीटी देशों के प्रवेश के खिलाफ नियम बनाए।

‘भारत ने हमेशा दक्षिण एशिया में प्रभुत्व बनाए रखने की कोशिश की’
पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज दावा किया कि भारत ने हमेशा दक्षिण एशिया क्षेत्र पर अपना प्रभुत्व बरकरार रखने की कोशिश की जबकि पाकिस्तान ने प्रभावी रूप से अपने हितों की हिफाजत करते हुए इसे खारिज किया है। आगे पढ़ें

रैली में डॉनल्ड ट्रंप को गोली मारने पहुंचा युवक अरेस्ट
ब्रितानी मूल के 19 वर्षीय एक युवक को लास वेगास में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान उनकी हत्या करने के प्रयास का आरोपी बनाया गया है। इस प्रयास के तहत उसने एक पुलिस अधिकारी की बंदूक छीनने की कोशिश की थी। आगे पढ़ें

बिजनेस की खबरें

इसी महीने निपटा लें अपना जरूरी काम, जुलाई 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
जुलाई में आपको कैश की कमी से जूझना पड़ सकता है क्योंकि लगभग 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा आप इसी महीने बैंक जुड़े अपने जरूरी काम को निपटा लें। दरअसल जुलाई में देशव्यापी हड़ताल, ईद, पहला और चौथा शनिवार और पांच रविवार की छुट्टी है। अगर सभी को मिला दें तो बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। आगे पढ़ें

विलफुल टैक्‍स डिफॉल्‍टर्स पर होगी कड़ी कार्रवाई, I-T डिपार्टमेंट ब्‍लॉक करेगा PAN और LPG सब्सिडी
विलफुल टैक्‍स डिफॉल्‍टर्स (जानबूझ कर टैक्‍स न चुकाने वाले) पर लगाम कसने के लिए इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। इसके तहत ऐसे लोगों या कंपनियों का परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) ब्‍लॉक करने, उनके एलपीजी सब्सिडी को रद्द करने और ऐसे लोगों को बैंक लोन न मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया है। आगे पढ़ें

एफडीआई सुधार प्रक्रिया से अमेरिका-भारत के संबंध को मिलेगा बढ़ावा: यूएसआईबीसी
भारत की कई तरह की सुधार प्रक्रिया की घोषणा से अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिल सकता है। यह बात अमेरिका भारत कारोबार परिषद :यूएसआईबीसी: ने कही। यूएसआईबीसी के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कल भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: संबंधी सुधारों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘रक्षा, नागर विमानन, प्रसारण सेवा और फार्मा में एफडीआई की गुंजाइश बढ़ने से अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार की संभावना बढ़ेगी।’’

एंटरटेनमेंट की खबरें

सोनाक्षी की 'अकीरा' का पहला लुक हुआ रिलीज
बॉलीवुड की दबंग गर्ल कही जाने वालीं सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘अकीरा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोना ने अब अपनी इस फिल्म का पहला टीजर पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। उन्होंने यह पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस पोस्टर में अंग्रेजी में लिखे 'अकीरा' पर सोनाक्षी का चेहरा नजर आ रहा है। आगे पढ़ें

अब 30 सितम्बर को रिलीज होगी धोनी की बॉयोपिक
भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज की तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। धोनी के जीवन पर बनी फिल्म को पहले 2 सितम्बर को रिलीज किया जाना था। निर्माताओं ने फिल्म को बेहतर रूप से प्रस्तुत करने के लिए यह निर्णय लिया। आगे पढ़ें

खेल की खबरें

कोच के लिए चैपल की सिफारिश जैसी गलती नहीं करूंगा: गांगुली
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के पास भारत के अगले मुख्य कोच के चयन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2005 में ग्रेग चैपल के नाम की सिफारिश करके जिस तरह की गलती की थी इस बार ऐसा कुछ नहीं करेंगे। गांगुली ने यहां अपनी किताब 'ए सेंचुरी इज नॉट इनफ' के विमोचन के अवसर पर कहा, मुझे एक बार कोच के चयन का मौका मिला था। आगे पढ़ें

विजेंदर-होप के खिताबी मुकाबले के पहले चरण के सभी टिकट बिके
भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह और आस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है और पहले चरण की बिक्री के लिए आए इस मुकाबले के सभी टिकट बिक गए हैं। 16 जुलाई को दिल्ली के त्यागराज खेल परिसर में होने वाले इस डब्ल्यूबीओ एशिया प्रशांत सुपर मिडलवेट वर्ग खिताबी मुकाबले के पहले चरण के टिकट दो हफ्ते से भी कम समय में बिक गए।

निर्णायक तीसरे टी20 में भारत का पलड़ा भारी
दूसरे टी20 में जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंदने के बाद भारतीय टीम कल यहां श्रृंखला के निर्णायक तीसरे और अंतिम टी20 में जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने वनडे श्रृंखला में जिंबाब्वे का 3-0 से क्लीनस्वीप किया था लेकिन शनिवार को पहले टी20 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा।

Latest India News