A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 22 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

22 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

दिनभर की बड़ी खबरें

Image- India TV Hindi Image

राष्ट्रीय खबरें

मौर्य पार्टी नहीं छोड़ते, तो हम निकाल देते: मायावती
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के BSP से इस्तीफा देने के बाद पार्टी चीफ मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर उन पर जम कर बरसी। मायावती ने कहा कि, 'मौर्य पार्टी नहीं छोड़ते, तो हम उन्हें निकाल देते। वे हमेशा पार्टी लाईन से हटकर बोलते थे।' उन्होंने कहा, 'अच्छा हुआ उन्होंने अपने आप ही पार्टी छोड़ दी।' आगे पढ़ें

इसरो ने किया श्रीहरिकोटा से एक साथ 20 सेटेलाइट्स का प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज बुधवार को अंतरिक्ष विज्ञान में एक बड़ी अपलब्धि हासिल करते हुए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 20 सेटेलाइट्स का प्रक्षेपण किया जो एक रिकॉर्ड है। ये प्रक्षेपण सुबह नौ बजकर 26 मिनट पर पीएसएलवी-सी 34 के ज़रिए किया गया। आगे पढ़ें

राजन के बाद स्वामी के निशाने पर अरविंद सुब्रमण्यन
राजन के बाद स्वामी के निशाने पर अरविंद सुब्रमण्यनआरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के विरोध पर अड़े बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी के निशाने पर अब मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन आ गए हैं। बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी ही सरकार के वित्त सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आगे पढ़ें

PM मोदी ने रिकॉर्ड 20 उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 20 उपग्रहों के प्रक्षेपण की यादगार कामयाबी के लिए वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए आज कहा कि इसरो लगातार नये आयाम गढ़ रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम ने समय समय पर लोगों के जीवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी क्षमता को दिखाया है। आगे पढ़ें

बिहार, यूपी, झारखंड में मानसून का कहर, बिजली गिरने से 96 की मौत
भीषण गरमी से राहत दिलाने वाली बारिश ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कहर बरपा कर दिया है। इन राज्यों में बिजली गिरने से अब तक 96 लोगों की मौत हो गई है। बिहार में बिजली गिरने से 46 लोगों के मरने की ख़बर है वहीं अत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 43 लोगों की जानें गई हैं। आगे पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय खबरें

NSG बैठक: भारत की सदस्यता पर चर्चा में रचनात्मक भूमिका निभाएगा चीन
चीन ने कहा है कि वह एनएसजी में भारत की सदस्यता के मुद्दे पर चर्चा में रचनात्मक भूमिका निभाएगा। चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि NSG के सदस्य देशों ने भारत और पाकिस्तान की सदस्यता के मसले पर आनाधिकृत रुप से तीन दौर की चर्चा भी की है। आगे पढ़ें

पाक कव्वाली सिंगर अमजद साबरी की गोली मारकर हत्‍या
पाकिस्तान के कव्वाली गायक अमजद साबरी की बुधवार को कराची में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस हमले में एक शख्‍स की मौत हो गई। समा टीवी के मुताबिक, हमला कराची के लियाकतबाद इलाके में हुआ। हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, लेकिन अभी उनकी पहचान सामने नहीं आई है। आगे पढ़ें

लीबिया: सैन्य आयुध भंडार में विस्फोट, 29 की मौत
लीबिया की राजधानी के निकट सैन्य आयुध भंडार में विस्फोट में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्रिपोली के पूर्व में 60 किलोमीटर दूर शहर गराबुल्ली में विस्फोट उस वक्त हुआ जब बंदूकधारियों ने आयुध भंडार पर हमला कर दिया। आगे पढ़ें

बिजनेस की खबरें

मंत्रिमंडल ने मेगा स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी, मिल सकते हैं 5.66 लाख करोड़ रुपए
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बड़े पैमाने पर स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को मंजूरी दे दी। इससे सरकारी खजाने में 5.66 लाख करोड़ रपये आने की उम्मीद है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि स्पेक्ट्रम नीलामी प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।

RBI के नए प्रमुख की घोषणा संसद के मानसून सत्र से पहले
वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सरकार रघुराम राजन के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के करीब है। राजन ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि वह 04 सितंबर को अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करेंगे। सूत्रों के अनुसार नये गवर्नर के नाम की घोषणा जुलाई मध्य तक हो सकती है। आगे पढ़ें

SpiceJet ने लगाई मानसून सेल, डोमेस्टिक नेटवर्क के लिए 444 रुपए में दे रही है टिकट
लो-कॉस्‍ट एयरलाइन स्‍पाइसजेट ने मानसून बोनांजा सेल शुरू करने की घोषणा की है। इस सेल के तहत डोमेस्टिक नेटवर्क पर कंपनी एक तरफ का बेस फेयर 444 रुपए वसूल रही है। यह किराया कंपनी के नॉन-स्‍टॉप और वाया फ्लाइट्स पर लागू होगा। इस बेस फेयर के अलावा यात्रियों को टैक्‍स का अलग से भुगतान करना होगा। आगे पढ़ें

एंटरटेनमेंट की खबरें

अब किसानों को खेती के गुर सिखाएंगे अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब जल्द ही किसान के अवतार में नजर आने वाले हैं। इस लुक में वह अपनी फिल्म की किसी स्क्रिप्ट की मांग पर ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह एक टेलीविजन ऐड के लिए इस अवतार में नजर आएंगे। आगे पढ़ें

अब पाकिस्तान में भी 'उड़ता पंजाब' पर मचा बवाल, 100 कट के बाद होगी फिल्म रिलीज
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ था। फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताते हुए फिल्म में करीब 89 कट्स लगाने का आदेश दिया था। लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद इसे केवल 1 कट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति दे दी गई थी। आगे पढ़ें

IIFA में फ्रीडा पिंटो को मिलेगा 'INTERNATIONAL ICON' अवॉर्ड
'स्लमडॉग मिलेनियर' की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (IIFA) समारोह में 'अंतर्राष्ट्रीय आइकन' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह के 17वें संस्करण का आगाज गुरुवार से होगा। हिंदी सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित करने के लिए बॉलीवुड के ऑस्कर्स के रूप में विख्यात आईफा का हर साल आयोजन किया जाता है। आगे पढ़ें

खेल की खबरें

'अपमानित' अंजू बॉबी जॉर्ज का केरल खेल परिषद से इस्तीफा
केरल के खेल मंत्री ई. पी. जयाराजन और उनके पार्टी सहयोगियों के साथ विवाद में घिरी पूर्व महिला ओलम्पिक खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज ने बुधवार को केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अंजू ने परिषद की बैठक के बाद कहा, "तकरीबन छह महीने पहले मुझे केरल की पूर्व सरकार ने नियुक्त किया था। आगे पढ़ें

वेस्टइंडीज को हराकर आस्ट्रेलिया फाइनल में
विश्व चैम्पियनशिप आस्ट्रेलिया ने यहां केनसिंगटन ओवल में वेस्टइंडीज को सातवें मैच में छह विकेट से हराकर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाई। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्लन सैमुअल्स के पहले शतक और दिनेश रामदीन के साथ उनकी रिकार्ड साझेदारी से वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 282 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

ठाकुर ने मीडिया प्रबंधकों से प्रशंसकों से जुड़ने को कहा
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर चाहते हैं कि विभिन्न राज्य संघों के मीडिया प्रबंधक पारंपरिक इंतजामों को देखने की जगह ‘प्रशंसकों और मीडियाकर्मियों’ के साथ जुड़ने पर ध्यान दें। ठाकुर बीसीसीआई के पहले वाषिर्क कानक्लेव के लिए जुटे विभिन्न राज्य संघों के मीडिया मैनेजरों से बात कर रहे थे।

Latest India News