A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 24 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

24 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

दिनभर की बड़ी खबरें

Image- India TV Hindi Image

राष्ट्रीय खबरें

ब्रिटेन के बाद अब पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर दिल्ली में होगा जनमत संग्रह!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर दिल्ली में जल्द ही जनमत संग्रह होगा। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट किया, "ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के बाद पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर दिल्ली में जल्द जनमत संग्रह होगा।" आगे पढ़ें

गोवा के CM ने कहा, ‘38 साल पहले जमीन दस्तावेज के लिए दी थी घूस’
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने एसएमएस आधारित दाखिल खारिज सुविधा की जरूरत को समझाने के लिए एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि करीब 38 साल पहले जिला प्रशासन से भूमि का एक दस्तावेज लेने के लिए उन्होंने घूस दी थी। आगे पढ़ें

सुब्रमण्यम स्वामी ने अब अरुण जेटली पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को तीखे जुबानी हमलों का एक और नया मोर्चा खोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर अप्रत्यक्ष हमला कर दिया और उन्हें 'बिन मांगे सलाह देने वाला बताया।' इस बार उन्होंने हालांकि इस्तीफे की मांग नहीं की। आगे पढ़ें

मोदी की विदेश नीति पूरी तरह विफल: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की विदेश नीति को 'पूरी तरह विफल' करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि वह अपने 'विदेशी सैर-सपाटे' पर क्या करते हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह असफल हैं। वह बताएं कि अपने विदेशी सैर-सपाटे पर क्या करते हैं।" आगे पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय खबरें

BREXIT के साथ ब्रिटिश PM कैमरून का इस्तीफा, मुश्किल में ग्रेट ब्रिटेन और EU का अस्तित्व भी संकट में
द ग्रेट ब्रिटेन में गुरुवार को हुए जनमत संग्रह के बाद शुक्रवार को आए नतीजों ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी। जहां एक ओर नतीजों की गणना हो ही रही थी कि संकट की आहट भांप भारत, जापान समेत दुनियाभर के प्रमुख बाजारों की स्थिति खराब हो गई। इतना ही नहीं ब्रिटेन की जनता से ईयू में बने रहने की भावुक अपील करने वाले ब्रिटिश प्रधानमंत्री डैविड कैमरून ने भी नतीजों के बाद इस्तीफा दे दिया। आगे पढ़ें

चीन ने भारत के NSG में प्रवेश के दावे के विरोध का बचाव किया
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत जैसे गैर एनपीटी सदस्यों के प्रवेश के विरोध का बचाव करते हुए चीन ने शुक्रवार को कहा कि उसका रुख 48 देशों के समूह के नियमों के अनुसार है, जो किसी विशेष देश के खिलाफ नहीं हैं। चीन ने एनएसजी में गैर एनपीटी देशों के प्रवेश के मुद्दे पर आम सहमति के लिए ‘सामान्य से हटकर’ सोच की वकालत की। आगे पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने EU से हटने के ब्रिटेन के फैसले को सराहा
आयरलैंड की कारोबारी यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से हटने के ब्रिटेन के फैसले की तारीफ करते हुए इसे एक ‘जबरदस्त चीज’ बताया। नए तरीके से सजाए संवारे गोल्फ रिसार्ट का फिर से उद्घाटन करने टर्नबेरी पहुंचने पर 70 साल के रिपब्लिकन नेता ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह एक जबरदस्त चीज हुई है, एक अद्भुत वोट, बहुत ही ऐतिहासिक । हम बहुत खुश हैं।’’ आगे पढ़ें

बिजनेस की खबरें

सेंसेक्‍स में 1000 अंकों की गिरावट, सोने में 1200 रुपए की तेजी, रुपया 68 के करीब
यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर निकलने की खबर के बाद दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मच गया। यूरो‍पीय बाजार प्रमुख सूचकांक जहां आठ फीसदी तक टूट गए, वहीं जापान निक्‍केई में 1300 अंक और भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स में 1058 अंकों की गिरावट देखने को मिली। इससे निवेशकों की करीब 4,00,000 करोड़ रुपए की पूंजी डूब गई। आगे पढ़ें

ब्रिटेन, यूरोपीय संघ दोनों से रिश्ते मजबूत करेगा भारत
ब्रिटेन द्वारा ऐतिहासिक जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान करने के बाद भारत ने आज कहा कि उसके लिए ब्रिटेन और यूरोपीय संघ दोनों से संबंध महत्वपूर्ण हैं और वह आने वाले वषरें में दोनों से रिश्तों को और मजबूत करने का प्रयास करेगा।

सस्‍ते किराए की होड़ में जेट एयरवेज भी शामिल, इंटरनेशनल रूट पर 25 फीसदी कटौती की घोषणा
देश की एयरलाइंस कंपनियों के बीच किराया कम करने को लेकर मची होड़ में जेट एयरवेट भी शामिल हो गई है। कंपनी ने चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय रूट पर टिकट मूल्य में 25 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा की। इससे पहले एयर एशिया भी इं‍टरनेशनल और डोमेस्टिक रूट पर रियायती किरायों की घोषणा कर चुकी है। वहीं इंडिगो और स्‍पाइसजेट जैसी घरेलू कंपनियां भी रियायती किरायों की घोषणा कर चुकी हैं। आगे पढ़ें

एंटरटेनमेंट की खबरें

लाखों दिलों पर राज करने वाले सलमान से कोई नहीं करना चाहता शादी!
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की शादी को लेकर हर कोई परेशान रहता है। सभी जानना चाहते हैं कि वह कब शादी करके अपना घर बसाएंगे। हालांकि बॉलीवुड अनकी कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रह चुका है, लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई। आगे पढ़ें

विराट से रिश्ते को लेकर अनुष्का की जुबां पर आया दर्द
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लव अफेयर्स से तो हर कोई वाकिफ है। लेकिन बात अगर टीम इंडिया की हार की हो या विराट की खराब बैटिंग की इसके लिए हमेशा अनुष्का पर ही निशाना साधा जाता है। अब अनुष्का ने खुद पर ऐसे भद्दे कमेंट्स करने वाले क्रिकेट फैंस को लताड़ लगाई है। आगे पढ़ें

अभिनय के अलावा अब यह काम भी करेंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से सजी अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रामन राघव 2.0’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अनुराग और नवाज इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसके प्रचार के लिए अब ये दोनों रेडियो जॉकी भी बन गए हैं। ब्लैक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप, नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ 'किस्सा क्राइम का' शो के लिए रेडियो जॉकी बने हैं। आगे पढ़ें

खेल की खबरें

ओलंपिक में जगह बनाने के बाद चोटिल विकास को मिला कांस्य
ओलंपिक में अपनी सीट पक्की करने के बाद भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन : 75 किग्रा : को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ : एआईबीए : विश्व क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में आज कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि माथे पर चोट लगने के कारण वह सेमीफाइनल मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे।

ICC T-20 रैंकिंग: बैटिंग में टॉप पर कोहली, बुमराह दूसरे स्थान पर काबिज
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुरुवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बुमराह ने इस सीरीज में तीन मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए थे। आगे पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग के लिए कुंबले तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कमर कसना शुरु कर दी है। कोच पद पर नियुक्ति के बाद 45 वर्षीय कुंबले ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं क्योंकि मैंने हर चुनौती के लिए हमेशा खुद को तैयार रखा है।" आगे पढ़ें

Latest India News