A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 25 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

25 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

दिनभर की बड़ी खबरें

Image- India TV Hindi Image

राष्ट्रीय खबरें

J&K: पंपोर में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 5 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया। हमले में 5 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं वहीं, 6 से 8 जवानों के घायल होने की खबर है। आतंकियों से मुठभेड़ में 2 आतंकियों को अब तक मार गिराया गया है। आगे पढ़ें

AAP विधायक मोहनिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच हिरासत में लिया गया
संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया को आज दिल्ली पुलिस ने महिलाओं के एक समूह से कथित तौर पर दुव्र्यवहार करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहनिया को दक्षिणी दिल्ली के खानपुर स्थित अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते समय पुलिस की एक टीम ने हिरासत में ले लिया। आगे पढ़ें

अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र से महबूबा मुफ्ती जीतीं
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को अनंतनाग उपचुनाव जीत गईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया। यहां से महबूबा सहित आठ उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह और नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार हुसैन मिसगर भी शामिल हैं। आगे पढ़ें

Smart City Project: मोदी के बड़े सपने का आगाज़, जानिए आम आदमी के लिए क्यों है खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इसके साथ ही ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटीशन’ के पहले फेज के लिए चुने गए 20 शहरों में यह योजना शुरू हो जाएगी। इनमें 48 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से वादा किया है कि वो देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी में तब्दील कर देंगे। आगे पढ़ें

‘मौर्य बसपा और अपने समाज के गद्दार, अब कभी नहीं होगी वापसी’
बहुजन समाज पार्टी :बसपा: मुखिया मायावती ने हाल में पार्टी छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बसपा और अपने समाज के प्रति गद्दार करार देते हुए आज कहा कि उनकी गलती की सजा उनके समाज को नहीं दी जाएगी और मौर्य की अब दोबारा पार्टी में कभी वापसी नहीं होगी। आगे पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय खबरें

BREXIT: ट्रंप की टिप्पणी से हिलेरी समर्थक नाराज, बोले प्रेसिडेंट पद के अयोग्य
अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन के सहयोगियों ने कहा है कि ब्रेक्ज़िट पर डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिक्रिया व्हाइट हाउस के लिए उन्हें स्वाभाविक रूप से अयोग्य साबित करती है। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने के पक्ष में मतदान करने के बाद ट्रम्प द्वारा इसकी सराहना किए जाने के बाद हिलेरी के सहयोगियों ने उनकी आलोचना की और उनके कारोबारी हितों के लिए इसे एक बेहतर फैसला बताया। आगे पढ़ें

‘आमंत्रित किया जाता है, तो मैं भारत की यात्रा कर सकता हूं’
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यदि उन्हें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन :जीईएस: के लिए आमंत्रित किया जाता है तो वह अगले वर्ष भारत की यात्रा कर सकते हैं। ओबामा ने कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में जीईएस को संबोधित करते हुए कहा, यदि मुझे आमंत्रित किया जाता है, तो मैं रकने की कोशिश करूंगा। आगे पढ़ें

बिजनेस की खबरें

BREXIT: रुपए में गिरावट थामने को RBI ने उठाए कदम
ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्सिट) के फैसले का दबाव शुक्रवार को देश की मुद्रा रुपए पर देखा गया और माना जा रहा है कि इसमें भारी गिरावट को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कदम उठाए। रुपया डॉलर के मुकाबले 71 पैसे कमजोर होकर 67.96-97 पर पहुंच गया। पिछले दिन रुपया 67.25-26 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में रुपये में भारी गिरावट देखी गई। आगे पढ़ें

भारत ब्रिटेन में काम कर रही कंपनियों को पूरा समर्थन देगा: सिन्हा
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि सरकार ब्रिटेन में काम कर रही कंपनियों की मदद करेगी ताकि वे ब्रेक्जिट :ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने: के बाद यूरोपीय संघ के साथ पहले की तरह बेहतर ढंग से व्यापार कर सकें।

Brexit Effect: भारतीय मूल के लोगों को नौकरी जाने का डर
यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने से वहां काम कर रहे भारतीय मूल के लोगों में नौकरी जाने का डर मंडराने लगा है। हालांकि ब्रेक्जिट की वजह से कुशल लोगों के माइग्रेशन की संभावना भी बढ़ी है, इससे यूरोपियन माइग्रेंट्स की संख्‍या ब्रिटेन में बढ़ेगी, जिसकी वजह से प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी और परिणामस्‍वरूप ब्रिटेन में भारतीय लोगों को नौकरी मिलने में दिक्‍कत हो सकती है। आगे पढ़ें

एंटरटेनमेंट की खबरें

IIFA: 'मेक योर फिल्म इन यूपी' का संदेश देंगे अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 'मेक योर फिल्म इन यूपी' का संदेश स्पेन में हो रहे आईफा फिल्म समारोह में भी पहुंच रहा है। फिल्म विकास परिषद के सदस्य विशाल कपूर मुख्यमंत्री की नई फिल्म नीति को फिल्मकारों के सामने रखने के लिए आईफा में शामिल होने गए हैं। आगे पढ़ें

आलिया भट्ट को है हॉलीवुड में काम करने की उम्मीद
वर्ष 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट ने 'हाईवे' और '2 स्टेट्स' के साथ लंब सफर तय किया और हाल ही उनकी उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' जारी हुई। वहीं आलिया ने कहा कि वह दुनियाभर में काम करना चाहती हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी अगली जगह हॉलीवुड होगी। आगे पढ़ें

गोविंदा से बहुत कुछ सीखने को मिला: कपिल शर्मा
'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को अपना गुरु मानते हैं। गोविंदा 'द कपिल शर्मा शो' की आगामी कड़ी में नजर आने वाले हैं। गोविंदा ने बुधवार को इस विशेष एपिसोड की शूटिंग की। वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ इस एपिसोड में शामिल हुए। आगे पढ़ें

खेल की खबरें

दक्षिण अफ्रीका को हराकर वेस्टइंडीज ट्राई सीरीज के फाइनल में
डेरेन ब्रावो के करियर के तीसरे शतक और शैनन गैब्रियल की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में शुक्रवार रात यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 100 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। आगे पढ़ें

सिडनी थंडर ने हरमनप्रीत से करार को नकारा
महिला बिग बैश लीग (WBBL) की मौजूदा विजेता सिडनी थंडर्स ने शनिवार को साफ किया है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह को अपने साथ शामिल करने के इच्छुक हैं, लेकिन अभी तक दोनों के बीच किसी तरह का कोई करार नहीं हुआ है। आगे पढ़ें

इंग्लैंड-श्रीलंका वनडे: हेल्स और रॉय ने इंग्लैंड को दिलाई रिकॉर्ड जीत
एलेक्स हेल्स (नाबाद 133) और जेसन रॉय (नाबाद 112) की सलामी पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर श्रीलंका को 10 विकेट से हरा कर रिकार्ड जीत हासिल की। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए इंग्लैंड को 255 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने महज 34.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। आगे पढ़ें

Latest India News