A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 30 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

30 जून दिनभर की बड़ी ख़बरें

दिनभर की बड़ी खबरें

Image- India TV Hindi Image

राष्ट्रीय खबरें

MP: शिवराज कैबिनेट में 9 नए चेहरे शामिल, सरताज और बाबूलाल गौर ने दिया इस्तीफा
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल रामनरेश यादव ने नौ मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें चार कैबिनेट और पांच राज्यमंत्री हैं। वहीं दो बुजुर्ग मंत्रियों को बाहर किए जाने का रास्ता तय कर दिया गया है। आगे पढ़ें

मायावती को एक और झटका, वरिष्ठ नेता आरके चौधरी ने भी छोड़ी BSP
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक के बाद एक दूसरा जोरदार झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आर. के. चौधरी ने भी आज बसपा प्रमुख मायावती पर विधानसभा चुनाव के टिकट नीलाम करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी। आगे पढ़ें

मुंबई में मेडिकल स्टोर में आग लगने से 9 लोगों की मौत
मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी के एक चाल में आज एक मेडिकल स्टोर में आग लग जाने से पांच बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी और एक दमकलकर्मी घायल हो गया। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दुधे ने बताया कि आग आज सुबह अंधेरी के वायरलेस रोड पर जूही गली में एक चाल के भूतल पर स्थित वफा मेडिकल स्टोर में लगी। आगे पढ़ें

राजनीतिक लाभ के लिए लगने वाले झूठे आरोपों का आदी हूं: वाड्रा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि वह 'राजनीतिक लाभ' के लिए उन पर लगने वाले आरोपों के आदी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें उन पर करीब एक दशक से झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं लेकिन वे सबूत के बिना कुछ साबित नहीं कर सकतीं और साबित करने के लिए कुछ है भी नहीं। वाड्रा ने ये बात अपने फेसबुक पेज पर लिखी है। आगे पढ़ें

यूपी सरकार भी सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के तहत वेतन देगी
उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं का लाभ देने जा रही है। राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट द्वारा सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य सरकार भी इसे अपने कर्मचारियों पर लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आगे पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय खबरें

काबुल: पुलिस की बस पर आत्मघाती हमला, 40 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को पुलिस काफिले पर आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। बस में पुलिसकर्मी वडराक से काबुल जा रहे थे। पिछले दो हफ़्ते में आतंकियों का ये दूसरा हमला है। आगे पढ़ें

26/11 मुंबई हमला: अब पाकिस्तान को चाहिए और सबूत!
पाकिस्तान ने आज कहा कि उसने 26/11 के मुंबई हमलों का मुकदमा जल्द पूरा करने के लिए भारत से और सबूत मांगे हैं। साल 2008 में हुए इस हमले के मामले में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी और छह अन्य लोग आरोपी हैं। आगे पढ़ें

इस्तांबुल हवाई अड्डा हमला मामले में 13 संदिग्ध हिरासत में
तुर्की ने इस्तांबुल हवाई अड्डा हमला मामले में आज इस्लामिक स्टेट के 13 संदिग्ध जिहादियों को हिरासत में लिया। आत्मघाती हमलावरों ने कैसे इस हवाई अड्डे पर हमला किया था, इस बारे में चौंकाने वाले ब्योरा सामने आया है। सरकारी संवाद समिति एनादोलु के अनुसार अतार्तुक हवाई अड्डे पर मंगलवार को हुई गोलीबारी और आत्मघाती बम हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है। इनमें 13 विदेशी थे। आगे पढ़ें

बिजनेस की खबरें

सरकार की सख्‍ती का असर, स्विस बैंक में 33% कम हुआ भारतीयों का जमा काला धन
भारत सरकार द्वारा विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने की कोशिशों और स्विट्जरलैंड के गोपनीय बैंकिंग सिस्‍टम को कमजोर करने के लिए दुनियाभर में हो रहे प्रयासों का असर दिखना शुरू हो गया है। स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन 33 फीसदी घटकर रिकॉर्ड निचले स्‍तर 1.2 अरब फ्रैंक (तकरीबन 8,392 करोड़ रुपए) पर आ गया है। आगे पढ़ें

वर्ल्‍ड बैंक देगा भारत के सोलर पावर प्रोजेक्‍ट्स को 1 अरब डॉलर की मदद
वर्ल्‍ड बैंक ने भारत को सोलर पावर कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 1 अरब डॉलर की वित्‍तीय मदद देने की घेषणा की है। इसके अलावा वर्ल्‍ड बैंक ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए), भारत के नेतृत्‍व में 121 देशों का समूह, के साथ भी एक समझौता किया, जिसके तहत पूरी दुनिया में सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर का निवेश करने का लक्ष्‍य रखा गया है। आगे पढ़ें

1.02 लाख करोड़ रुपए बाजार में आने से इकोनॉमी को मिलेगा बूस्‍ट, सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। इससे 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन वृद्धि और 52 लाख पेंशनर्स की पेंशन बढ़ने का रास्‍ता साफ हो गया है। नया वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होगा और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली  ने कहा है कि एरियर का भुगतान इसी साल कर दिया जाएगा। आगे पढ़ें

एंटरटेनमेंट की खबरें

एक बार फिर से रिलीज होने जा रही है ‘बाहुबली’
पिछले साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली' को दर्शकों से खूब सराहना हासिल हुई थी। यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म को मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी जैसी विभिन्न भाषाओं में रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म की रिलीज को 1 साल होने वाला है। आगे पढ़ें

विवादों में रहने के बाद आखिरकार 1 तारीफ को पर्दे पर होगी ‘शोरगुल’
जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा जैसे सितारों के अभिनय से सजी विवादास्पद फिल्म 'शोरगुल' की रिलीज 2 बार टलने के बार अब आखिरकार शुक्रवार 1 जुलाई को सिनेमाघरों में होने जा रही है। निर्माता फिल्म को एक जुलाई को रिलीज करने जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे फिल्म को करीब 750 स्क्रीन्स पर रिलीज कर पाएंगे। आगे पढ़ें

टाइगर श्रॉफ ने गर्लफ्रेंड दिशा के लिए उठाया ऐसा कदम
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों दिशा पटानी के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन इन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कभी कोई बात नहीं की। हाल ही में आई एक खबर तो इन दोनों के प्यार की सच्चाई को बयां करती है। आगे पढ़ें

खेल की खबरें

2018 विश्व टी20 में खेलेंगी 12 टीमें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने  2018 में होने वाले वर्ल्ड टी20 के मुख्य ड्रॉ में दो और टीमों को जोड़ने के लिए तैयार है। आईसीसी के सालाना सम्मेलन के पहले दिन के दौरान एसोसिएट देशों की बैठक के बाद यह बात सामने आई। यानी अब सुपर 10 की जगह सुपर 12 राउंड होगा। आगे पढ़ें

राय की शानदार पारी से इंग्लैंड ने श्रृंखला में 2.0 से अजेय बढ़त बनायी
जेसन राय नया बल्लेबाजी रिकार्ड बनाने से पांच रन से चूक गये, लेकिन उनकी 162 रन की शानदार पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज कर श्रृंखला में 2.0 की अजेय बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका में जन्में र्से के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी काउंटी के घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के लिये एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का दूसरा व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया।

एटलेटिको डि कोलकाता ने तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से करार किया
इंडियन सुपर लीग के शुरूआती चरण के चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता ने आगामी सत्र के लिये आज तीन और अंतरराष्ट्रीय ख्लिााड़ियों स्काटलैंड के स्टीफन पॉल पीयर्सन तथा स्पेन के डेनियल दानी मालो कास्त्रो और पाब्लो जोसे गालाडरे से करार किया। स्टीफन पॉल पीयर्सन ‘पीयरो’ के नाम से मशहूर हैं, वह मिडफील्डर हैं जो मदरवेल एफसी के लिये खेलते हैं।

Latest India News