A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Video: सऊदी में फंसे हिंदुस्तानी की गुहार, वायरल वीडियो कराएगा वतन वापसी?

Video: सऊदी में फंसे हिंदुस्तानी की गुहार, वायरल वीडियो कराएगा वतन वापसी?

नई दिल्ली: पैसे कमाने और खुशहाल जिंदगी के सपने लेकर हर साल हजारों हिंदुस्तानी खाड़ी देशों में जाते हैं लेकिन वहां उनके साथ धोखा होता है। वहां से आंख खोल देने वाली एक खबर सामने

अब्दुल सत्तार की ये कहानी विदेशों में काम करने गए हजारों लाखों मजदूरों की हालत बयान करती है। अब्दुल सत्तार मकंदर कर्नाटक रहने वाला है और मुंबई की रिक्रूटमेंट एजेंसी के जरिए उसे सऊदी अरब में नौकरी मिली। वो अल सुरूर युनाइटेड ग्रुप में ट्रक ड्राइवर का काम करने लगा। अब्दुल सत्तार का कहना है कि 5 महीने से वो छुट्टी मांग रहा है कंपनी छुट्टी भी नहीं देती और वक्त पर सैलरी भी नहीं देती।

वायरल वीडियो से होगी वतन वापसी !

ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट कुंदन श्रीवास्तव ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग किया। वीडियो वायरल हुआ और आखिरकार अब्दुल सत्तार की वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया।

अब्दुल ने कहा, 'मैं अभी 2 दिन पहले जेल में था। मेरी कंपनी ने और कुंदन श्रीवास्तव जी ने मेरे को छुड़वाया है। उन सबका मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, मेरी कंपनी का मेरे मुदिर का..जो कि मुझे अभी छुड़ाया है जेल से..इंशा अल्लाह मैं 2 दिन में मेरे देश पहुंचूंगा..ये मुझे कंपनी मेरी कह रही है।'

Latest India News