A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत-चीन में अन्य संघर्ष बिंदुओं को लेकर स्वीकार्य समाधान ढूंढने पर बनी सहमति, मोल्डो में हुई बैठक पर जारी हुआ संयुक्त बयान

भारत-चीन में अन्य संघर्ष बिंदुओं को लेकर स्वीकार्य समाधान ढूंढने पर बनी सहमति, मोल्डो में हुई बैठक पर जारी हुआ संयुक्त बयान

भारत और चीन एक स्थिर और क्रमबद्ध तरीके से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग में अन्य संघर्ष बिंदुओं के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य संकल्प पर जोर देने के लिए सहमत हुए हैं।

मोल्डो में हुई बैठक पर भारत-चीन ने जारी किया संयुक्त बयान- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मोल्डो में हुई बैठक पर भारत-चीन ने जारी किया संयुक्त बयान

नई दिल्ली। भारत और चीन एक स्थिर और क्रमबद्ध तरीके से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग में अन्य संघर्ष बिंदुओं के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य संकल्प पर जोर देने के लिए सहमत हुए हैं। चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की बैठक के 10वें दौर के बारे में एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि बैठक 20 फरवरी को चीन की तरफ मोल्दो/चुशुल सीमा आयोजित की गई थी।

बयान के अनुसार, "दोनों पक्षों ने पैंगोंग झील क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को हटाने पर पूरी तरह से सकारात्मक रूप से स्वीकार किया। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ अन्य शेष मुद्दों के समाधान के लिए एक अच्छा आधार प्रदान किया।" संयुक्त वक्तव्य के अनुसार, पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ अन्य मुद्दों पर दोनों देशों ने स्पष्ट और गहन विचार-विमर्श किया। भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की दसवें दौर की मीटिंग के बाद रविवार को दोनों देशों ने साझा बयान जारी करते हुए कहा कि पैंगोंग-त्सो इलाके में पहले चरण का डिसइंगेजमेंट, एलएसी के दूसरे इलाकों में विवाद खत्म करने का एक अच्छा आधार है।  

कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक शनिवार (20 फरवरी) सुबह 10 बजे चीन के मोल्डो (चुशूल) बॉर्डर मीटिंग प्वाइंट पर आयोजित की गई थी और रविवार को तड़के 2 बजे समाप्त हुई। 16 घंटे की लंबी बातचीत के दौरान, भारतीय सैन्य प्रतिनिधि ने लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी. के मेनन की अगुवाई में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और 900 वर्ग किमी देपसांग के मैदानी इलाकों जैसे संघर्ष क्षेत्रों में सेना की तैनाती हटाने पर चर्चा हुई। एक अधिकारी ने कहा, "प्रारंभिक प्रयास गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स को हल करने के लिए किया जाएगा। देपसांग का समाधान खोजना मुश्किल हो सकता है और अधिक समय ले सकता है।"

मीटिंग में दोनों देशों के कोर कमांडर्स ने पहले चरण के डिसइंगेजमेंट पर संतोष जताया। बैठक में दूसरे चरण के लिए पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी के डेपसांग प्लेन, गोगरा और हॉट स्प्रिंग में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटना पर बातचीत हुई थी। इस बैठक में भारतीय सेना की लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने हिस्सा लिया, जबकि चीन की तरफ से पीएलए आर्मी के दक्षिणी शिंचियांग के मिलिट्री डिस्ट्रिक के कमांडर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल हुए। चीनी सेना के टैंक और दूसरे आर्मर्ड व्हीक्लस मोल्डो गैरिसन से कुछ दूरी पर रोहटगो बेस चले गए हैं, तो भारतीय सेना के टैंक, चुशुल ब्रिगेड हेडक्वार्टर और करीब ही लोमा और नियोमा तक पीछे हट गए हैं।

(इनपुट-IANS)

Latest India News