A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में Coronavirus से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मौत का अधिक खतरा: स्टडी

भारत में Coronavirus से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मौत का अधिक खतरा: स्टडी

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों पर किए गए एक विश्लेषण में सामने आया है कि इससे पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मृत्यु का खतरा ज्यादा है।

<p>भारत में Coronavirus से...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE भारत में Coronavirus से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मौत का अधिक खतरा: स्टडी

नई दिल्ली: एक ओर जहां कई अध्ययनों में पता चला है कि दुनियाभर में कोविड-19 से महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की जान को अधिक खतरा है, वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों पर किए गए एक विश्लेषण में सामने आया है कि इससे पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मृत्यु का खतरा ज्यादा है।

नई दिल्ली के आर्थिक विकास संस्थान के अभिषेक कुमार समेत कई वैज्ञानिकों ने भारत में आयु और लिंग पर आधारित कोविड-19 मृत्यु दर का शुरुआती अनुमान लगाया है। ग्लोबल हेल्थ साइंस जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में भारत में कोविड-19 से हुई मौतों के विश्लेष किया गया है।

अध्ययन के अनुसार भारत में पुरुषों के बीच कोविड-19 मृत्युदर 2.9 प्रतिशत जबकि महिलाओं के बीच 3.3 फीसदी है। अध्ययन में कहा गया है कि 20 मई 2020 तक भारत में कोविड-19 से जितने लोग संक्रमित पाए गए उनमें 66 प्रतिशत पुरुष और 34 प्रतिशत महिलाएं थीं। इसी तरह आयुवर्ग के आधार पर संक्रमण की बात की जाए तो पांच साल से कम और बुजुर्ग आयु वर्ग दोनों लिंगों में संक्रमण बराबर बराबर पाया गया।

उन्होंने कहा कि पुरुषों की जान को अधिक खतरा है। यह स्पष्ट नहीं है कि पुरुषों के बीच मृत्युदर लिंग के कारण अधिक है या फिर आयु-वर्ग के कारण।

Latest India News