A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान दिवस के अवसर पर भारत-पाक सेना के जवानों ने एक-दूसरे को मिठाई दी

पाकिस्तान दिवस के अवसर पर भारत-पाक सेना के जवानों ने एक-दूसरे को मिठाई दी

जम्मू: पाकिस्तान के प्रस्तावना दिवस के अवसर पर पुंछ जिले के रावलकोट क्रॉसिंग प्वाइंट और मेंढर हॉट स्प्रिंग क्रॉसिंग प्वाइंट पर भारतीय और पाकिस्तानी सेना के जवानों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और मिठाइयों का

india pak- India TV Hindi india pak

जम्मू: पाकिस्तान के प्रस्तावना दिवस के अवसर पर पुंछ जिले के रावलकोट क्रॉसिंग प्वाइंट और मेंढर हॉट स्प्रिंग क्रॉसिंग प्वाइंट पर भारतीय और पाकिस्तानी सेना के जवानों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

23 मार्च, 1940 को लाहौर प्रस्ताव के पारित होने और 23 मार्च, 1956 को देश के पहले संविधान को लागू किये जाने के उपलक्ष्य में यह दिवस पाकिस्तान भर में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थापित परंपरा के अनुसार पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग प्वाइंट और मेंढर हॉट स्प्रिंग क्रॉसिंग प्वाइंट के पास दिन में साढ़े 11 से 12 बजे के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तानी नागरिकों और सेना को पाकिस्तान दिवस की बधाई दी।

Latest India News