A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से गुजर रहा है भारत, हर साल दो लाख लोगों की हो रही है मौत: रिपोर्ट

इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से गुजर रहा है भारत, हर साल दो लाख लोगों की हो रही है मौत: रिपोर्ट

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश इतिहास के सबसे बड़े जलसंकट के दौर से गुजर रहा है और इससे लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

Water Crisis India- India TV Hindi Water Crisis India

नई दिल्ली: नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश इतिहास के सबसे बड़े जल संकट के दौर से गुजर रहा है और इससे लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने नीति आयोग का जल प्रबंधन इंडेक्स जारी किया है जिसमें यह जानकारी सामने आई है। जून में प्रकाशित नीति आयोग की जल प्रबंधन इंडेक्स के मुताबिक करीब दो लाख लोग हर साल पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिलने के कारण असमय मौत के आगोश में चले जाते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक करीब 60 करोड़ लोग पानी की भयंकर कमी से जूझ रहे हैं। करीब 75 फीसदी घरों में पीने का पानी नहीं मिल पाता है। 84 फीसदी ग्रामीण घरों में पीने का पानी पाइप से नहीं पहुंच पाता है।

वाटर रिसोर्स मंत्रालय ने अधीन काम कर रहे नेशनल कमीशन फॉर इंटीग्रेटेड वाटर रिपोर्स डेवलपमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2050 तक देश में पानी का उपयोग कई गुना बढ़ जाने का अनुमान है जो तकरीबन 1180 बिलियन क्यूबिक मीटर हो सकता है। देश में अपनी की मौजूदा उपलब्धता केवल 695 क्यूबिक मीटर है। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में 70 फीसदी पानी पीने लायक नहीं रह गया है। नीति आयोग की रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है कि आनेवाले दिनों में जलसंकट और गहरा होगा। 2030 तक देश में पानी की मांग उपलब्ध आपूर्ति की तुलना में दोगुनी हो जाएगी। लाखों लोगों के लिए जलसंकट की स्थिति पैदा जाएगी।

Water Crisis in India 

नीति आयोग ने वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए आज उनकी रैंकिंग जारी की है। आयोग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात पहले स्थान पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर,  चौथे नंबर पर त्रिपुरा, हरियाणा पांचवें नंबर पर और महाराष्ट्र छठे नंबर पर है। लेकिन खराब जल प्रबंधन के मामले में झारखंड पहले स्थान पर है।

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Latest India News