A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत ने 6 महीने में दूसरी बार किया अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने 6 महीने में दूसरी बार किया अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल का ओडिशा तट से सोमवार को सफल परीक्षण किया।

Agni-5 missile- India TV Hindi Agni-5 missile

भुवनेश्वर: भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल का ओडिशा तट से सोमवार को सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सतह से सतह पर 5,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम मिसाइल को भद्रक जिले के अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से दोपहर 1.30 बजे छोड़ा गया।

सूत्रों ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण सफल रहा है। सामरिक बल कमान और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित मिसाइल नौवहन और निर्देशन, मुखास्त्र और इंजन के संदर्भ में बहुत उन्नत है। यह अत्याधुनिक अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सातवां परीक्षण था। इसका पिछला परीक्षण तीन जून, 2018 को हुआ था।

Latest India News