A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत पहले चरण में खाड़ी देशों से लगभग 1.92 लाख लोगों को निकालने की कर रहा तैयारी

भारत पहले चरण में खाड़ी देशों से लगभग 1.92 लाख लोगों को निकालने की कर रहा तैयारी

खाड़ी देशों में रह रहे लगभग एक करोड़ भारतीयों के सामने रोजी-रोटी का संकट बढ़ता जा रहा है, इसलिए अब वे अपने देश लौटना चाहते हैं। भारत सरकार ने भी उन्हें वापस लाने का मन बना लिया है।

India to evacuate around 1.92 lakh people from gulf countries- India TV Hindi Image Source : FILE India to evacuate around 1.92 lakh people from gulf countries

नई दिल्ली: खाड़ी देशों में रह रहे लगभग एक करोड़ भारतीयों के सामने रोजी-रोटी का संकट बढ़ता जा रहा है, इसलिए अब वे अपने देश लौटना चाहते हैं। भारत सरकार ने भी उन्हें वापस लाने का मन बना लिया है। भारत पहले चरण में लगभग 1,92,000 लोगों को निकालने की तैयारी कर रहा है। 7 मई को यूएई से दो फ्लाइट भारत आएंगी। एक उड़ान अबू धाबी से कोच्चि, दूसरी दुबई से कोझिकोड जाएगी।

पहले चरण में भारत मालदीव और बांग्लादेश से लोगों को निकालना शुरू करेगा। 8 मई को 200 भारतीयों को भारतीय नौसैनिक जहाज से माले से कोच्चि ले जाया जाएगा। निकासी के दूसरे चरण में भारत ईरान, अमेरिका, ब्रिटेन और मलेशिया से नागरिकों को बाहर निकालना शुरू करेगा।

दुबई में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यह घोषणा की है। जारी एक बयान में बताया गया कि अबु धाबी से कोच्चि और दुबई से कोझिकोड तक की इन दो उड़ानों के लिए यात्रियों की सूची पर अंतिम निर्णय दुबई में भारतीय दूतावास और भारतीय महावाणिज्य दूतावास लेंगे।

बयान में कहा गया कि यह सूची दूतावास या महावाणिज्य दूतवास के डेटाबेस में मौजूद पंजीकरणों के आधार पर बनाई जाएगी। इस आशय के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कुछ दिनों पहले शुरू की गई थी।

Latest India News