A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत मिलने वाली एस-400 मिसाइलों का प्रोडक्शन शुरू, 2025 तक पूरी होगी सप्लाई

भारत मिलने वाली एस-400 मिसाइलों का प्रोडक्शन शुरू, 2025 तक पूरी होगी सप्लाई

भारत की रक्षा प्रणाली की मजबूती के लिए बेहद अहम मानी जाने वाली एस-400 मिसाइलों का निर्माण शुरू हो गया है।

<p>S 400 Missile System</p>- India TV Hindi Image Source : S 400 Missile System

नयी दिल्ली। भारत की रक्षा प्रणाली की मजबूती के लिए बेहद अहम मानी जाने वाली एस—400 मिसाइलों का निर्माण शुरू हो गया है। एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इन मिसाइलों की सप्लाई भारत को शुरू कर दी जाएगी। इस मिसाइल सिस्टम की पूरी सप्लाई 2025 तक कर दी जाएगी। 

रूस के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन रोमन बबुश्किन ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सभी एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों की अपूर्ति 2025 तक कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत को दी जाने वाली एस-400 मिसाइलों का निर्माण शुरू हो गया है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए 22 और 23 मार्च को रूस जाएंगे। 

बता दें कि एस-300 का उन्नत संस्करण एस-400 पहले रूस के रक्षा बलों को ही उपलब्ध थीं। इसका निर्माण अल्माज-एंते करता है और यह 2007 से रूस के बेड़े में शामिल है। 

Latest India News