A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'PM मोदी चाहते तो PoK में हवाई हमला करते, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला हुआ'

'PM मोदी चाहते तो PoK में हवाई हमला करते, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला हुआ'

एयरफोर्स चीफ बीएस धनोवा ने डोकलाम विवाद के दौरान चीन के सैन्य अभ्यास पर भी बात की। एयरचीफ ने कहा कि चीन की सेना गर्मियों में हमेशा ही उस इलाके में सैन्य अभ्यास करती है लेकिन चीन सर्दियां शुरू होते ही वो वहां से हट जाएगा।

dhanoa-iaf- India TV Hindi dhanoa-iaf

नई दिल्ली : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने चीन और पाकिस्तान की चाल पर कहा है कि एयरफोर्स शॉर्ट नोटिस पर भी युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है। धनोवा ने कहा कि भारतीय वायुसेना एक साथ दो मोर्चों पर जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। वायु सेना प्रमुख ने सीधे-सीधे चीन का नाम लिया और कहा कि चीन को लेकर इंडियन एयरफोर्स की तैयारी पर्याप्त है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि दो मोर्चे पर जंग के लिए जितने स्कवाड्रन्स की जरूरत पड़ती है उतना भारत जल्द हासिल कर लेगा और इस वक्त भी हमारी तैयारी पर्याप्त है। ये भी पढ़ें: हनीप्रीत की गिरफ्तारी एक बड़ी चाल, जेल से छूटेगा राम रहीम!

धनोआ ने साफ-साफ कहा कि एयरफोर्स के पास सरहद पार कर किसी भी इलाके में हमला करने की क्षमता है। नवंबर से सुखोई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल की फायरिंग भी संभव हो सकेगी और पठानकोट जैसे हमले से निपटने के लिए 6000 एयरमैन को खास ट्रेनिंग दिया गया है। धनोआ ने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री अगर चाहते तो एयरपोर्स PoK पर एयर स्ट्राइक भी कर सकती थी लेकिन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला हुआ।

एयरफोर्स चीफ बीएस धनोवा ने डोकलाम विवाद के दौरान चीन के सैन्य अभ्यास पर भी बात की। एयरचीफ ने कहा कि चीन की सेना गर्मियों में हमेशा ही उस इलाके में सैन्य अभ्यास करती है लेकिन चीन सर्दियां शुरू होते ही वो वहां से हट जाएगा।

Latest India News