A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब: मोगा में इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 क्रैश, पायलट की हुई मृत्यु

पंजाब: मोगा में इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 क्रैश, पायलट की हुई मृत्यु

पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास में देर रात एक बजे के क़रीब फाइटर जेट मिग-21 क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई है।

<p>पंजाब: मोगा में...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पंजाब: मोगा में इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 क्रैश, पायलट की तलाश जारी 

चंडीगढ़: पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास में देर रात एक बजे के क़रीब फाइटर जेट मिग-21 क्रैश हो गया। ट्रेनिंग के चलते  पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी कि बाघपुराना के पास ये विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक काफी देर सर्च ऑपरेशन चलाने के दौरान अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है।

इंडियन एयरफोर्स के अफसरों ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे है।

आपको बता दें कि फाइटर जेट मिग-21 को अपग्रेड भले ही किया गया हो लेकिन ये विमान न तो जंग के लिए और न ही उड़ान के लिए फिट हैं। दुर्घटनाग्रस्त हो रहे मिग-21 विमानों की वजह से कई पायलट्स जान भी गंवा चुके हैं।

Latest India News