A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान से शहीदों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना को मिली खुली छूट

पाकिस्तान से शहीदों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना को मिली खुली छूट

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की जिसके बाद पूरे देश का गुस्सा फूट पड़ा है।

Indian Airforce

आसमान में भी भारत शक्तिशाली

वायुसेना की बात की जाए तो भारत इसमें पाकिस्तान से कहीं आगे है। भारतीय वायुसेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। चीन से भी बेहतर मानी जाने वाली भारतीय वायुसेना के पास 1 लाख 27 हजार जवान हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 65 हजार वायुसैनिक हैं।

विमानों की बात की जाए तो भारत के पास 1,380 विमानों का बेड़ा है, जिसमें सुखोई एम 30, मिग-29, मिग-27, मिग-21, मिराज और जगुआर जैसे आधुनिक विमान हैं।

पाकिस्तान के पास चीनी एफ-7, अमेरिकी एफ-16 और मिराज शामिल हैं। भारत के पास एक एयरकाफ्ट करियर भी है, जबकि पाकिस्तान के पास नहीं है।

भारत के पास पाकिस्तान से सटे 12 एयर बेस हैं, जहां मिग, जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान तैनात हैं। इसके मुकाबले पाकिस्तानी वायुसेना के पास 7 एयरबेस हैं, जहां मिराज, जेएफ और एफ 16 जैसे लड़ाकू विमानों की तैनाती है।

अगले स्लाइड में.... जल में भी पाकिस्तान पर भारी भारत......

Latest India News