A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाक रक्षा मंत्री का बयान-भारत ने छोटे हथियारों से किए हमले

पाक रक्षा मंत्री का बयान-भारत ने छोटे हथियारों से किए हमले

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत की तरफ से 5 सेक्टर में एलओसी पर फायरिंग की गई है।

Pak defence minister- India TV Hindi Pak defence minister

नई दिल्ली: पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान आया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत की तरफ से 5 सेक्टर में एलओसी पर फायरिंग की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत ने छोटे हथियारों से हमले किए। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़ी तादाद में आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में थे। पक्की जानकारी मिलने के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। 

इन्हें भी पढ़ें:-
सेना ने लिया #UriAttack का बदला, PoK में घुसकर मारे 20 आतंकी
जानें, इंडियन आर्मी के सामने कितने पानी में है पाकिस्तान की सेना

Latest India News