A
Hindi News भारत राष्ट्रीय INS Vela नौसेना में शामिल, स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी

INS Vela नौसेना में शामिल, स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी

आईएनएस वेला सेवा में शामिल की गई इस श्रेणी की चौथी पनडुब्बी हैं। पनडुब्बी को नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की उपस्थिति में सेवा में शामिल किया गया।

INS वेला नौसेना में शामिल, स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER INS वेला नौसेना में शामिल, स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी

Highlights

  • INS वेला नौसेना की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी-नौसेना प्रमुख
  • मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में भव्य कार्यक्रम में INS वेला को शामिल किया गया

मुंबई: भारतीय नौसेना ने देश की नौसैन्य शक्ति में और बढ़ोतरी करते हुए पनडुब्बी आईएनएस वेला को यहां बृहस्पतिवार को सेवा में शामिल किया। भारतीय नौसेना को कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी परियोजना-75 के तहत कुल छह पनडुब्बियों को सेवा में शामिल करना है। आईएनएस वेला सेवा में शामिल की गई इस श्रेणी की चौथी पनडुब्बी हैं। पनडुब्बी को नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की उपस्थिति में सेवा में शामिल किया गया। 

इससे पहले, नौसेना ने 21 नवंबर को युद्धपोत आईएनएस विशाखापट्टनम को सेवा में शमिल किया था। इस प्रकार नौसेना को एक सप्ताह में आईएनएस विशाखापट्टनम के बाद आईएनएस वेला के रूप में दो ‘उपलब्धियां’ हासिल हुई हैं। 

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि INS वेला में पनडुब्बी संचालन के पूरे स्पेक्ट्रम को शुरू करने की क्षमता है। आज की जटिल सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, इसकी क्षमता और मारक क्षमता भारत के समुद्री हितों की रक्षा के लिए नौसेना की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इनपुट-एजेंसी

Latest India News