A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने दी गुड न्यूज! इन स्टेशनों पर कम हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

रेलवे ने दी गुड न्यूज! इन स्टेशनों पर कम हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

सुधीर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान हमने रेलवे प्लेटफॉर्म में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत बढ़ाई थी। आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत को 10 रुपये कर दिया है।

indian railway platform tickets price reduced रेलवे ने दी गुड न्यूज! इन स्टेशन पर कम हुए प्लेटफॉर्म- India TV Hindi Image Source : ANI रेलवे ने दी गुड न्यूज! इन स्टेशनों पर कम हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

Highlights

  • मुरादाबाद मंडल में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटाए गए
  • मुरादाबाद के सभी स्टेशनों पर 10 रुपये में मिल रहा प्लेटफॉर्म टिकट
  • सेंट्रल रेलवे ने भी घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

मुरादाबाद. कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। कोरोना के लगातार कम होते एक्टिव मामलों के बीच रेलवे की तरफ से एक गुड न्यूज दी गई है। मुरादाबाद रेल मंडल में आने वाले सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत घटा दी गई है।

मुरादाबाद रेलवे मंडल के सभी स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये के बजाय 10 रुपये में दिया जा रहा है।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान हमने रेलवे प्लेटफॉर्म में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत बढ़ाई थी। आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत को 10 रुपये कर दिया है।

सेंट्रल रेलवे ने भी कम किया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम
सेंट्रल रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटाए हैं। कोरोना काल की शुरुआत के बाद से ही यहां पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये में दिए जा रहे थे। अब इनकी कीमत घटा कर 10 रुपये कर दी गई है। सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि CSTM, दादर (Dadar), एलटीटी (LTT), ठाणे (Thane), कल्याण (Kalyan) और पनवेल (Panvel) रेलवे स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये के बजाय 10 रुपये में दिया जाएगा।

Image Source : ANIरेलवे ने दी गुड न्यूज! इन स्टेशन पर कम हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

Latest India News