A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने किया इन होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट और टाइमिंग

रेलवे ने किया इन होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट और टाइमिंग

भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनें का चलाने का ऐलान किया है। इस क्रम में उत्तर रेलवे ने 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

रेलवे ने किया इन होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट और टाइमिंग- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रेलवे ने किया इन होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट और टाइमिंग

नई दिल्ली:  भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनें का चलाने का ऐलान किया है।  इस क्रम में उत्तर रेलवे ने 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इनमें ज्यादातर ट्रेनें ऐसी हैं जो कि दिल्ली से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगी। पांच ट्रेनें आनंद विहार से विभिन्न स्टेशनों के लिए रवाना होंगी जबकि नई दिल्ली स्टेशन से दो ट्रेन, हजरत निजामुद्दीन से चार ट्रेनें खुलेंगी। उत्तर रेलवे ने जिन 15 होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है उनमें आनंद विहार से पटना, आनंद विहार से गया, आनंद विहार से जोगबनी, आनंद विहार से वाराणसी, नई दिल्ली से बरौनी और हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ जैसे रूट शामिल हैं, जिनपर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है। आइए एक नजर डालते हैं ट्रेनों की इसलिस्ट पर।

होली स्पेशल ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या-04032/04031 आनंद विहार-वाराणसी- यह ट्रेन 22 मार्च से 01 अप्रैल के बीच इन दोनों स्टेशनों के बीच हफ्ते में तीन दिन चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगा जबकि वाराणसी से इस ट्रेन का परिचालन  मंगल, गुरु और रविवार को होगा।
  2. ट्रेन संख्या-04034/04033 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम सेंट्रल- यह ट्रेन 26 मार्च को हजरत निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम सेंट्रल के लिए रवाना होगी और 31 मार्च को त्रिवेंद्रम से  हजरत निजामुद्दीन के लिए प्रस्थान करेगी। 
  3. ट्रेन संख्या-04036/04035 आनंद विहार-जोगवनी- यह ट्रेन 19 मार्च से 30 मार्च तक इन दोनों स्टेशनों के बीच रोजाना चलेगी। 
  4. ट्रेन संख्या-04038/04037 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड- यह ट्रेन 25 मार्च से 3 अप्रैल के बीच इन दोनों स्टेशनों के बीच हफ्ते में एक दिन चलेगी।
  5. ट्रेन संख्या-02445/02446 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- यह ट्रेन 20 मार्च से 31 मार्च तक इन दोनों स्टेशनों के बीच रोजाना चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या-04998/04997 भठिंडा-वाराणसी- यह ट्रेन 21 मार्च से 29 मार्च तक भठिंडा और वाराणसी के बीच हफ्ते में एक दिन चलेगी।
  7. ट्रेन संख्या-04608/04607 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी- यह ट्रेन इन दोनों स्टेशनों के बीच 21 मार्च से 30 मार्च के बीच हफ्ते में एक दिन चलेगी।
  8. ट्रेन संख्या-04424/04423 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ- यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन और लखनऊ के बीच 22 मार्च से एक अप्रैल तक हफ्ते में एक दिन चलेगी।
  9. ट्रेन संख्या-04046/04045 आनंद विहार-पटना- यह ट्रेन 21 मार्च से 29 मार्च के बीच  हफ्ते में तीन दिन चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को रवाना होगी जबकि पटना से वापसी में यह ट्रेन शनिवार, सोमवार और बुधवार को रवाना होगी। 
  10. ट्रेन संख्या-04412/04411 आनंद विहार-गया-यह ट्रेन 19 मार्च से 31 मार्च के बीच आनंद विहार और गया के बीच  हफ्ते में दो दिन चलेगी। 
  11. ट्रेन संख्या-04422/04421 आनंद विहार-लखनऊ- यह ट्रेन आनंद विहार और लखनऊ के बीच 24 मार्च से 31 मार्च तक सप्ताह में एक दिन चलेगी।
  12. ट्रेन संख्या-04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर- यह ट्रेन इन चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच 18 मार्च से 26 मार्च  तक हफ्ते में एक दिन चलेगी।

Latest India News