A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, कई आंशिक रूप से रद्द, यहां है पूरी जानकारी

रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, कई आंशिक रूप से रद्द, यहां है पूरी जानकारी

उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिविजन के हरिद्वार-लक्सर सेक्शन पर कुछ विकास कार्यों में जुटा हुआ है जिस वजह से इस रूट की कई ट्रेनों को पूरी तरह से तो कुछ ट्रनों को आंशिक रूप रद्द किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि उत्तर रेलवे ने इस रूट पर दौड़ने वाली किन ट्रनों को कैंसिल किया है।

indian railways IRCTC new trains cancel list routes timings details रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, - India TV Hindi Image Source : FILE रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, कई आंशिक रूप से रद्द, यहां है पूरी जानकारी

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने लगातार अपने ढांचे को और मजबूत कर रहा है। कई जगहों पर infrastrutre development की वजह से यात्रियों को कुछ दिन के लिए ट्रेनें रद्द होने की वजह से कुछ असुविधा होती है। फिलहाल उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिविजन के हरिद्वार-लक्सर सेक्शन पर कुछ विकास कार्यों में जुटा हुआ है जिस वजह से इस रूट की कई ट्रेनों को पूरी तरह से तो कुछ ट्रनों को आंशिक रूप रद्द किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि उत्तर रेलवे ने इस रूट पर दौड़ने वाली किन ट्रनों को कैंसिल किया है।

पढ़ें- India China Tension: तवांग में ITBP ने की 'अद्भुत' तैयारी, चीन को छोटी सी हिमाकत पड़ेगी बहुत भारी

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

  1. 02017/02018 - नई दिल्ली - देहरादून- नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल - 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल
  2. 02092/02091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी स्पेशल- 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल
  3. 02191 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस- 30 दिसंबर को कैंसिल
  4. 02192 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस- 31 दिसंबर को कैंसिल
  5. 04609 माता वैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस- 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक कैंसिल
  6. 04610 ऋषिकेश-माता वैष्णों देवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस- 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल
  7. 02055/02056 देहरादून-नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस- 29 दिसंबर को कैंसिल
  8. 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस- 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक कैंसिल
  9. 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल एक्सप्रेस- 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल
  10. 04113 प्रयागराज-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस- 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक कैंसिल
  11. 04114 देहरादून-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस-29 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल
  12. 05001/05002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस- 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक कैंसिल
  13. 05005/05006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस- 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल

ये ट्रेनें आंशिक रूप से की गईं रद्द

  1. 09609 उदयपुर सिटी-हरिद्वार स्पेशल सिर्फ दिल्ली तक जाएगी- 28 दिसंबर से 4 जनवरी दिल्ली से हरिद्वार के बीच में रद्द।
  2. 09610 हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से चलेगी- 29 दिसंबर से 5 जनवरी हरिद्वार से दिल्ली के बीच में रद्द।
  3. 09111 वालसाड-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस सिर्फ मेरठ सिटी तक जाएगी- 29 दिसंबर को मेरठ सिटी से हरिद्वार के बीच में रद्द।
  4. 09112 हरिद्वार-वालसाड स्पेशल एक्सप्रेस मेरठ सिटी से चलेगी-30 दिसंबर को ये ट्रेन हरिद्वार-मेरठ सिटी के बीच में रद्द रहेगी।
  5. 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस मेरठ सिटी तक जाएगी- ये गाड़ी 30 दिसंबर को मेरठ सिटी से हरिद्वार के बीच में रद्द रहेगी।
  6. 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस मेरठ सिटी से चलेगी- 31 दिसंबर को ये ट्रेन हरिद्वार से मेरठ सिटी के बीच में रद्द रहेगी।

Latest India News