A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आसमान में टकराने से बच गए दो हवाई जहाज, जांच के आदेश

आसमान में टकराने से बच गए दो हवाई जहाज, जांच के आदेश

इस महीने की शुरुआत में इंडिगो का एयरबस ए320 और KLM बोइंग ड्रीमलाइनर विमान काफी करीब आ गए थे और इस घटना को गंभीर मानते हुए भारतीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

Representative Image | AP- India TV Hindi Representative Image | AP

नई दिल्ली: इस महीने की शुरुआत में इंडिगो का एयरबस ए320 और KLM बोइंग ड्रीमलाइनर विमान काफी करीब आ गए थे और इस घटना को गंभीर मानते हुए भारतीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एविएशन सेफ्टी नेटवर्क वेबसाइट के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट एयरबस ए320 नई दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी जबकि KLM का बोइंग 787 हवाई जहाज ऐम्सर्टडम से कुआलालंपुर जाने के लिए रास्ते में था। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय अधिकारियों से प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए BEA ने कहा कि इंडिगो का विमान KLM विमान के काफी करीब आ गया था। फ्रेंच विमानन नियामक BEA के मुताबिक यह घटना भारतीय हवाई क्षेत्र में 2 नवंबर को हुई थी।

Latest India News