A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO: देखें, ट्रेन हादसे में घायल लड़की से पुलिस ऑफिसर ने क्या कहा

VIDEO: देखें, ट्रेन हादसे में घायल लड़की से पुलिस ऑफिसर ने क्या कहा

इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 कोच उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास पुखरायां में पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई और 100 से ही ज्यादा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Train Accident- India TV Hindi Train Accident

कानपुर: पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 कोच उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास पुखरायां में पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई और 100 से ही ज्यादा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। यह हादसा कानपुर से करीब 60 किलोमीटर पहले हुआ है। हादसे के वक्त ट्रेन से सफर कर रहे सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। इस हादसे के बाद पूरा वातावरण ट्रेन में फंसे लोगों की चीख-पुकार से भर गया।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंडिया टीवी के पास एक वीडियो है जिसमें आप एक लड़की को एक पुलिस ऑफिसर से मदद मांगते हुए देख सकते हैं। लड़की बुरी तरह डरी है और पुलिस ऑफिसर उसे हिम्मत रखने को कह रहे हैं। जब लड़की मदद के लिए कहती है तो वह ढांढ़स बंधाते हुए कहते हैं, 'निकाल रहे हैं। तुम घबराओ मत। थोड़ी देर और लेटे रहो आराम से, थोड़ी देर बस। दो मिनट।' लड़की हाथ-पैर हिलाती है तो वह कहते हैं, 'हाथ-पैर मत हिलाओ। बस दो मिनट लगेगा। ठीक है।'

इन्हें भी पढ़ें:

कानपुर के पास पटना-इंदौर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 97 लोगों की मौत
कानपुर रेल हादसा: 200 यात्रियों के चिंतित परिजन पहुंचे रेलवे स्टेशन
अखिलेश ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया
कानपुर रेल हादसा: मृतकों के परिवार को 10.5 लाख रु मुआवज़े का ऐलान

यह वीडियो देखकर आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि इस हादसे में घायल लोग कितनी बुरी तरह फंसे हैं। ट्रेन के डिब्बों को काटकर उसमें फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है। वीडियो देखें...

Latest India News