A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एयरफोर्स चीफ भदौरिया ने कहा-'2022 तक वायुसेना में 36 राफेल विमान शामिल होंगे'

एयरफोर्स चीफ भदौरिया ने कहा-'2022 तक वायुसेना में 36 राफेल विमान शामिल होंगे'

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वर्ष  2022 तक भारतीय वायुसेना 36 राफेल विमानों को शामिल करेगी। 

एयरफोर्स चीफ भदौरिया ने कहा-'2022 तक वायुसेना में 36 राफेल विमान शामिल होंगे'- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE एयरफोर्स चीफ भदौरिया ने कहा-'2022 तक वायुसेना में 36 राफेल विमान शामिल होंगे'

हैदराबाद: वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वर्ष  2022 तक भारतीय वायुसेना 36 राफेल विमानों को शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि तेजी से बदल रही सुरक्षा चुनौतियों और पड़ोस एवं अन्य क्षेत्रों में बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के मद्देनजर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रौद्योगिकियों को तेजी से शामिल करके परिवर्तन के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है। 

भदौरिया ने यहां वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वायुसेना परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है। हमारे अभियानों के हर पहलू में प्रौद्योगिकियों और लड़ाकू शक्ति का जितनी तेजी से समावेश अब हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह मुख्य रूप से हमारे पड़ोस और अन्य क्षेत्रों में बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के अलावा हमारे सामने मौजूद अभूतपूर्व और तेजी से बदल रहीं सुरक्षा चुनौतियों के कारण है।’’ भदौरिया ने कहा कि पिछले कुछ दशकों ने हर संघर्ष में जीत हासिल करने में वायु शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका स्पष्ट रूप से स्थापित की है और इसी के मद्देनजनर भारतीय वायुसेना की क्षमता में जारी वृद्धि काफी महत्व रखती है। इससे पहले, वायुसेना प्रमुख ने परेड की समीक्षा की। उन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय लड़ाई में वायुसेना की महत्वपूर्ण भूमिका का भी जिक्र किया। 

इनपुट-भाषा

Latest India News