A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दुश्मनों के छक्के छुड़ाने आया INS कोच्चि, जानें खूबियां

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने आया INS कोच्चि, जानें खूबियां

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ताकत आईएनएस कोच्चि भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया है। इस युद्धपोत का जलावतरण बुधवार को रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने मुंबई के नौसैनिक डॉकयार्ड में किया। एक

  • आईएनएस कोच्चि भारत की दूसरी एवं दुनिया के ऐसे कुछ युद्धपोतों में से एक है, जो सतह से हवा में मार करने के लिए मल्टी-फंक्शन निगरानी यंत्रों एवं रडारों से लैस है।
  • सतह अथवा हवा से किए गए प्रहार से बचाव के लिए पोत पर विशेष इंतजाम भी किए गए हैं।
  • कई और तकनीकी साधनों से लैस इस युद्धपोत के डेक पर सी-किंग 42बी अथवा चेतक जैसे दो हेलीकॉप्टर तैनात रह सकते हैं।
  • 7500 टन विस्थापन क्षमता वाले 164 मीटर लंबे एवं बीम पर 17 मीटर चौड़ाई वाला यह पोत कोलकाता श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है।
  • इसे निर्देशित मिसाइल विधवंसक श्रेणी का युद्धपोत कहा जाता है।
  • नौसेना डिजाइन निदेशालय की योजना के अनुसार इस पोत का निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड ने किया है।
  • करीब एक दशक पहले कमीशन हुए दिल्ली श्रेणी के तीन युद्धपोतों के बाद अब कोलकाता श्रेणी का यह दूसरा स्वदेश निर्मित युद्धपोत भारतीय समुद्री सीमाओं की हिफाजत करने के लिए तैयार है।

Latest India News