A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार में सिंचाई विभाग के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

बिहार में सिंचाई विभाग के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

बिहार के सारण जिले के सोनपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक सरकारी इंजीनियर (अभियंता) की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।

Engeneer murder- India TV Hindi Engeneer murder

पटना: बिहार के सारण जिले के सोनपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक सरकारी इंजीनियर (अभियंता) की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत वीरमणि कुमार (35) सोमवार की रात अपनी कार से पटना स्थित अपने आवास वापस लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर शिवचन चौक के समीप उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। 

कुमार पटना के कुर्जी मुहल्ले के रहने वाले थे तथा प्रतिदिन वे अपनी कार से हाजीपुर कार्यालय जाते थे। सोनपुर के पुलिस उपाधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने मंगलवार को बताया कि कार का दरवाजा अंदर से बंद था और खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस एक टीम बनाकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी बिहार में कई इंजीनियरों की हत्या हो चुकी है। ज्यादातर हत्याओं की वजह ठेके से जुड़े विवाद बताए जाते हैं। बाहुबलियों और अपराधियों के आगे सूबे के इंजीनियर खुद को बेहद असुरक्षित महसूस करते रहे हैं। समय-समय पर अभियंतओं के संगठन की तरफ से इस संबंध में सरकार के सामने अपनी मांगें भी रखी जाती रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

Latest India News