A
Hindi News भारत राष्ट्रीय #meToo पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- बदलाव के लिए ऊंची आवाज में सच बोलना होगा

#meToo पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- बदलाव के लिए ऊंची आवाज में सच बोलना होगा

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति महिलाओं के साथ सम्मान और मर्यादा के साथ पेश आए

It’s about time everyone learns to treat women with respect and dignity says Rahul Gandhi on meToo- India TV Hindi It’s about time everyone learns to treat women with respect and dignity says Rahul Gandhi on meToo

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने #meToo अभियान का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि बदलाव लाने के लिए सच को ऊंची आवाज में बोलना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय है कि सभी लोग महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आएं। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति महिलाओं के साथ सम्मान और मर्यादा के साथ पेश आए। मुझे इसकी खुशी है कि जो ऐसा नहीं करते हैं उनके लिए दायरा सिकुड़ रहा है। राहुल ने कहा कि बदलाव लाने के लिए सच को ऊंची आवाज में बोलना होगा।

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में आरोप लगाया था कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद हॉलीवुड के #meToo की तर्ज पर भारत में अभियान शुरू हुआ है। अब तक कई महिलाएं अपने साथ हुए गलत आचरण के बारे में खुलकर बोल चुकी हैं। 

Latest India News