A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जयपुर: मैच फिक्सिंग के अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 14 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर: मैच फिक्सिंग के अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 14 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जयपुर में खेले जा रहे राजपूताना प्रीमियर में मैच फिक्सिंग करवानेवाले गिरोह का पर्दाफाश करके 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Match fixing- India TV Hindi Match fixing

जयपुर: जयपुर पुलिस ने BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जयपुर में खेले जा रहे राजपूताना प्रीमियर में मैच फिक्सिंग करवानेवाले गिरोह का पर्दाफाश करके 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैच फिक्सिंग के आरोप में 14 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार करके उनसे 38 लाख 47 हजार रुपये, अठारह मोबाइल समेत कई अन्य उपकरण जब्त किये हैं। गिरफ्तार आरोपी जोधपुर, जयपुर, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। 

अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने इससे इससे पहले साउदर्न प्रीमियर लीग हैदराबाद, नार्थ इंडिया प्रीमियर लीग नोएडा, एशियन प्रीमियर लीग काठमांडू नेपाल तथा भवानी निकेतन जयपुर में भी टूर्नामेंट का आयोजन करके मैच फिक्सिंग व स्पॉट फिक्सिंग करवाई थी तथा इस टूर्नामेंट के बाद मुख्य अभियुक्त वजीर की योजना दुबई में दुबई प्रीमियर लीग का आयोजन करना था। 

Latest India News