A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अनंतनाग में जैश का शीर्ष कमांडर, सहयोगी ढेर

अनंतनाग में जैश का शीर्ष कमांडर, सहयोगी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर मार गिराया गया। जेईएम का यह कमांडर 12 जून को हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे।

army- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर मार गिराया गया। जेईएम का यह कमांडर 12 जून को हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे।

पुलिस ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान में जेईएम का एक शीर्ष कमांडर फैयाज पंजू व उसके एक सहयोगी को बिजबेहरा इलाके के वाबजुन गांव में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पंजू अनंतनाग कस्बे में 12 जून को सीआरपीएफ पर हमले में शामिल था, जिसमें पांच सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे व एक स्टेशन हाउस ऑफिसर अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी बाद में मौत हो गई थी।"

Latest India News