A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर प्रदर्शनों पर रोक लगाई

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर प्रदर्शनों पर रोक लगाई

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर किसी भी तरह की विरोध सभा या धरने पर रोक लगाते हुए छात्रों को कड़ी चेतावनी दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

<p>Jamia prohibits students from holding protests inside...- India TV Hindi Jamia prohibits students from holding protests inside campus, warns of strict action

नयी दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर किसी भी तरह की विरोध सभा या धरने पर रोक लगाते हुए छात्रों को कड़ी चेतावनी दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शांति भंग होने से रोकने के लिए छात्रों को परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अनधिकृत प्रवेश की सूचना देने का निर्देश दिया।

जामिया के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक आदेश में कहा, ''जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में केन्द्रीय कैंटीन या किसी और जगह के आसपास ऐसी किसी भी तरह की विरोध सभा, धरना, भाषण, जनसभा या गैरकानूनी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे दैनिक अकादमिक गतिविधियां बाधित हों।'' 

रजिस्ट्रार ने कहा, ''छात्रों से उम्मीद की जाती है कि वे परीक्षाओं और कक्षाओं के संचालन के लिये अनुशासन बनाए रखने में सक्रिय रूप से सहयोग देंगे। उनसे शांति भंग होने से रोकने के लिए परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अनधिकृत प्रवेश की सूचना देने की भी आशा की जाती है। यदि कोई ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''

Latest India News