A
Hindi News भारत राष्ट्रीय COVID-19 cases in J&K: कश्मीर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव कंफर्म केस समेत संख्या 38 पर पहुंची, अबतक 2 की हो चुकी है मौत

COVID-19 cases in J&K: कश्मीर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव कंफर्म केस समेत संख्या 38 पर पहुंची, अबतक 2 की हो चुकी है मौत

जम्मू-कश्मीर में 29 मार्च (रविवार) तक दोपहर 1 बजे तक कुल कोरोना (Covid-19) मामलों की संख्या 38 पहुंच गई है, जबकि 34 केस एक्टिव पाए गए हैं। साथ ही कश्मीर में रविवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 

COVID-19, corona positives cases, Kashmir- India TV Hindi COVID-19 5 more corona positives cases confirmed in Kashmir

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जम्मू-कश्मीर में 29 मार्च (रविवार) तक दोपहर 1 बजे तक कुल कोरोना (Covid-19) मामलों की संख्या 38 पहुंच गई है, जबकि 34 केस एक्टिव पाए गए हैं। साथ ही कश्मीर में रविवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। श्रीनगर और बडगाम से 2-2 और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है। 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना संक्रमण के कुल 38 मामलों में अचानक वृद्धि हुई है, जिनमें से केवल 34 सक्रिय हैं। कोरोना पॉजिटिव के अकेले 27 मामले कश्मीर घाटी से हैं और 7 जम्मू संभाग में हैं। जबकि अब तक जम्मू और कश्मीर से एक-एक मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में लोगों के आवागमन और एकजुट होने पर रविवार को लगातार 11वें दिन प्रतिबंध जारी रहे।

उन्होंने बताया कि वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के मकसद से लोगों की आवाजाही सीमित करने के लिए समूची घाटी में पाबंदियां लगा दी गई हैं। ये सख्त प्रतिबंध रविवार तड़के कोविड-19 के दूसरे मरीज की मौत के मद्देनजर लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी की ज्यादातर सड़कों को सील कर दिया गया है और सुरक्षा बलों ने विभिन्न स्थानों पर अवरोधक लगा दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। धर्म गुरुओं ने लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने और मस्जिद न जाने की अपील की।

Latest India News