A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के 3 सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के 3 सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों त्राल इलाके में आतंकवादियों को आश्रय, गाड़ियां और अन्य तरह से मदद करने में शामिल हैं।

Jammu and Kashmir police arrested 3 associates of terror outfit Hizb-ul-Mujhdeen- India TV Hindi Image Source : PTI Jammu and Kashmir police arrested 3 associates of terror outfit Hizb-ul-Mujhdeen

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों त्राल इलाके में आतंकवादियों को आश्रय, गाड़ियां और अन्य तरह से मदद करने में शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खु्फिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बलों ने जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर हो गए।

पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का निवासी फरियाद अली (20) नियंत्रण रेखा के इस ओर आ घुसा, जिसे सेना ने रविवार देर रात बालाकोट सेक्टर के सीमावर्ती इलाके में रोक दिया। अली से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है और हो सकता है कि वह अनजाने में इस ओर आ गया हो। उससे पूछताछ पूरी होने के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी।''

Latest India News