A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू गोलीबारी में बीएसएफ अधिकारी, नागरिक घायल

जम्मू गोलीबारी में बीएसएफ अधिकारी, नागरिक घायल

जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और एक नागरिक घायल हो गए।

BSF- India TV Hindi BSF

जम्मू: जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और एक नागरिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा, "पाकिस्तान की ओर से रातभर हुई गोलीबारी में बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक और एक नागरिक सहित दो लोग जख्मी हो गए।"

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार देर रात आर.एस. पुरा सेक्टर में गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

उन्होंने कहा, "इस हमले पर बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है। इलाके में दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है।"

इस बीच, जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दोनों ओर से होने वाली गोलीबारी के मद्देनजर वे रातें अपने घरों के पास बने बंकरों में गुजारते हैं।

सीमा पर तनाव के कारण अर्निया और अखनूर सेक्टर के कई ग्रामीणों ने अपनी फसल काट ली है।

आर.एस.पुरा सेक्टर के निवासी बोधराज (65) ने कहा, "हम अपनी फसलों और पशुओं को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सारी रात होने वाली गोलीबारी की वजह से हमारे लिए यहां रहना मुश्किल हो गया है।"

Latest India News