A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तरक्की से हासिल किया जा सकता है PoK, गवर्नर सत्यपाल मलिक की मंत्रियों को नसीहत

तरक्की से हासिल किया जा सकता है PoK, गवर्नर सत्यपाल मलिक की मंत्रियों को नसीहत

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सरकार के उन सभी मंत्रीयों को नसीहत दी है जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर चढ़ाई का बयान दे रहे हैं

Jammu Kashmir Governor Satya Pal Malik statement on PoK- India TV Hindi Image Source : AGENCY Jammu Kashmir Governor Satya Pal Malik statement on PoK

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सरकार के उन सभी मंत्रीयों को नसीहत दी है जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर चढ़ाई का बयान दे रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा है कि अगर कश्मीर में तरक्की होती है तो सालभर में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अपने आप भारत के साथ मिल जाएगा। 

सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा ''10-15 दिन से हमारे बहुत सारे मंत्रीगण जिनको अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बोलने के लिए मौका नहीं मिलता, वो बराबर Pok पर चढ़ाई किए हुए हैं, PoK ले लेंगे, PoK पर कब्जा कर लेंगे, अगला टार्गेट PoK है, चलो ये उनको सोचना है, मगर मैं कह रहा हूं कि अगर अगला टार्गेट PoK है तो हम लोग लड़ाई के बजाय, जम्मू कश्मीर की तरक्की के आधार पर उसको ले सकते हैं, अगर हम जम्मू कश्मीर के लोगों को इज्जत दे सकें, अपने सिर पर उनको बैठा सके, पूरे देश में उनको सबसे बेहतरीन और शानदार नागरिक बना सकें, यहां के बच्चों के भविष्य की रक्षा कर सकें, यहां कारोबार ला सकें, यहां खुशहाली ला सकें और यहां इतनी बिजली ला सकें कि हमारी चमक PoK में दिखे तो मैं गारंटी करता हूं की सालभर में PoK में उपद्रव हो जाएगा और आपको बिना लड़ाई के PoK मिल जाएगा, PoK का एक-एक आदमी यह कहने लगेगा कि हमें उस तरफ जाना है, मेरा जो PoK का जो नक्शा है वो है जम्मू कश्मीर की तरक्की का है।''

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने हाल के दिनों में बयान दिया है कि भारत का अगला लक्ष्य पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर है।  

 

Latest India News