A
Hindi News भारत राष्ट्रीय J&K: लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

J&K: लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

श्रीनगर: गुलमर्ग समेत कश्मीर के उपरी इलाकों में आज लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाके ज्यादातर सूखे रहे। रात में रुक-रुककर बारिश होने की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को बंद करना पड़ा। मौसम

jammu- India TV Hindi jammu

श्रीनगर: गुलमर्ग समेत कश्मीर के उपरी इलाकों में आज लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाके ज्यादातर सूखे रहे। रात में रुक-रुककर बारिश होने की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को बंद करना पड़ा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर में गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट समेत अन्य क्षेत्रों में रात के दौरान नए सिरे से बर्फबारी हुई। कल से तीन फुट हिमपात रिकॉर्ड किया गया है।

एक यातायात अधिकारी ने बताया कि 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बर्फबारी हुई। इससे लगातार तीसरे दिन राजमार्ग को बंद करना पड़ा और कुछ स्थानों पर भूस्खलन हुआ। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से पांच डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकारी ने बताया कि शहर में कल 52.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में पहलगाम हिल रिसॉर्ट में 39.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई जबकि कोकरनाग शहर में 53.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। काजीगुंड में 38.8 मिमी और कुपवाड़ा में 45.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कल दिन में छिटपुट बारिश होने का अनुमान जताया है और शाम में मौसम खुश्क रहने की संभावना जताई है।

Latest India News