A
Hindi News भारत राष्ट्रीय झारखंड में कोरोना वायरस के 377 नए केस, कुल मामले 7627 हुए

झारखंड में कोरोना वायरस के 377 नए केस, कुल मामले 7627 हुए

झारखंड में कोरोना वायरस के 377 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 7627 हो गई।

झारखंड में कोरोना वायरस के 377 नए केस, कुल मामले 7627 हुए- India TV Hindi Image Source : AP झारखंड में कोरोना वायरस के 377 नए केस, कुल मामले 7627 हुए

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के 377 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 7627 हो गई। हालांकि, इनमें से कुल 3354 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं। वहीं, राज्य में संक्रमण से कुल 76 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, झारखंड में कोरोना वायरस 4197 एक्टिव केस हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है।

वहीं, आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख से पार हो गई। महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे। इस संक्रामक रोग से देश में अब तक 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई जबकि 757 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,358 हो गई। 

देश में अब भी 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 

बीते 24 घंटों में जिन 757 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्य प्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई। 

असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छह-छह, पंजाब में पांच, केरल और हरियाणा में चार-चार, बिहार और झारखंड में तीन-तीन तथा पुडुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में एक-एक मरीज ने जान गंवाई है।

Latest India News