A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: त्रिकोणीय मुकाबले के बीच मतदान जारी, 8 को घोषित होंगे नतीजे

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: त्रिकोणीय मुकाबले के बीच मतदान जारी, 8 को घोषित होंगे नतीजे

देश के सबसे प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ चुनाव (JNUSU) के लिए मतदान जारी है।

<p>JNU</p>- India TV Hindi JNU

देश के सबसे प्रतिष्‍ठित जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ चुनाव (JNUSU) के लिए मतदान जारी है। आज सुबह 9.30 बजे से मतदान का पहला चरण शुरू हो गया। यह चरण दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। 

आज रात 9 बजे मतों की गिनती की जाएगी। लेकिन नतीजों की घोषणा रविवार यानि 8 सितंबर को की जाएगी। इस बार अध्‍यक्ष पद के लिए 6, वाइस प्रेसिडेंट पद पर 3, जनरल सेक्रेटरी पद पर 3 और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर 2 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। 

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अध्‍यक्ष पद के लिए इस बार 6 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। इसमें एबीवीपी के मनीष जांगिड़, लेफ्ट यूनिटी की आएशी घोष, बापसा से जितेंद्र सूना, एनएसयूआई से प्रशांत कुमार, सीआरजेडी की प्रियंका भारती शामिल हैं। 

इसके अलावा निर्दलीय प्रत्‍याशी राघवेंद्र मिश्रा भी मैदान में हैं, मिश्रा का नामांकन इलेक्‍शन कमेटी द्वारा रद्द कर दिया गया था। लेकिन हाईकोर्ट से स्‍टे मिलने के बाद वे भी मैदान में उतर गए हैं।

Latest India News