A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: कानून मंत्रालय के एक जॉइंट सेक्रेट्री कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन बंद रहेगा शास्त्री भवन स्थित दफ्तर

दिल्ली: कानून मंत्रालय के एक जॉइंट सेक्रेट्री कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन बंद रहेगा शास्त्री भवन स्थित दफ्तर

दिल्ली: कानून मंत्रालय के एक जॉइंट सेक्रेट्री कोरोना पॉजिटिव, 4 और 5 को बंद रहेगा शास्त्री भवन स्थित दफ्तर

<p>Coronavirus</p>- India TV Hindi Image Source : FIEL Coronavirus

दिल्ली में केंद्र सरकार के दफ्तरों में भी कोरोना वायरस तेजी से पैठ बढ़ा रहा है। बुधवार को नई दिल्ली के शस्त्री भवन स्थित कानून मंत्रालय के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कानून मंत्रालय के अनुसार जॉइंट सेक्रेट्री पद पर तैनात डॉ.एनआर बट्टू आज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ मे काम करने वाले कर्मचारियों जो उनसे कांटेक्ट में आए उनको  होम कोरन्टीन रहने की सलाह दी गई। इसके साथ ही शास्त्री भवन के फोर्थ फ्लोर में A और D विंग को सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया की जाएगी। 4 और 5 जून तक दफ्तर बंद रहेगा।

इस बीच कोरोना के बढते मामले और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों / कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटीव होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अधिकारियों/कर्मचारियों, निर्माण भवन में मंत्रालय के  दफ्तर और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीनस्थ दफ्तरों को लेकर फिर से दिशा निर्देश जारी किया है। 

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार 

  • दफ्तर में मॉस्क जरूरी
  • सिर्फ अलक्षणी कर्मचारी ही दफ्तर आएं
  • दफ्तर कॉरिडोर में भीड़ ना करें और ना ही बेवजह घूमे
  • संभव हो तो सेंट्रलाईज्ड एसी का प्रयोग ना हो
  • फिजिकल मीटिंग या कांफ्रेस ना करें
  • समूह में लंच ना करें
  • फाईलों का फिजिकल मूवमेंट ना हो
  • बराबर सैनिटाईजेशन हो
  • लिफ्ट की बजाए सीढियों के इस्तेमाल पर जोर दें
  • थूके ना
  • दूसरे सहयोगी का फोन/मोबाईल इस्तेमाल ना करें
  • अफवाह ना फैलाएं आदि

Latest India News