A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हैदराबाद में आरोपियों के एनकाउंटर पर लेडी डॉक्टर के पिता का आया बयान, जानें क्या कहा?

हैदराबाद में आरोपियों के एनकाउंटर पर लेडी डॉक्टर के पिता का आया बयान, जानें क्या कहा?

तेलंगाना की पशु चिकित्सक जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई उनके पिता ने आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर पर कहा कि न्याय दिया गया। मेरी बेटी अब वापस नहीं आएगी लेकिन लोगों के लिए मेरा संदेश यह है कि पूरे देश को उन परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए जो उसी से गुजरते हैं।

<p>A local youth holds a placard commending the Hyderabad...- India TV Hindi Image Source : PTI A local youth holds a placard commending the Hyderabad Police for its strong action against the four accused in the gang rape and murder of a 25-year-old veterinarian, in Jammu

नई दिल्ली: तेलंगाना की पशु चिकित्सक जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई उनके पिता ने आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर पर कहा कि न्याय दिया गया। मेरी बेटी अब वापस नहीं आएगी लेकिन लोगों के लिए मेरा संदेश यह है कि पूरे देश को उन परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए जो उसी से गुजरते हैं। कुछ पड़ोसियों ने इस मामले पर कहा कि पुलिस के इस कार्रवाई से इस तरह का अपराध करने वाले लोगों में भय व्याप्त होगा। एक महिला पड़ोसी ने भी पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि चारों आरोपियों को ‘‘मारकर’’ उन्होंने ‘‘सही और अच्छा’’ काम किया है। महिला ने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से न्याय हुआ है।’’

पीड़िता की कॉलोनी के लोगों ने एक दिसम्बर को नेताओं एवं अन्य लोगों को वहां से लौटा दिया था जो उसके परिवार से मिलकर संवेदना जता रहे थे। शहर के बाहरी इलाके शमशाबाद में स्थित कॉलोनी के दरवाजे उन्होंने बंद कर दिए थे और वहां तख्तियां लटका दीं थीं जिस पर लिखा था -- ‘मीडिया नहीं, पुलिस नहीं, बाहरी नहीं, सहानुभूति नहीं, केवल कार्रवाई और न्याय।’’ एक महिला ने कहा, ‘‘अब न्याय हुआ है।’’ 

चारों आरोपियां को मारने के लिए पुलिस की प्रशंसा करते हुए एक अन्य महिला ने कहा, ‘‘जो भी हुआ, वह न्यायोचित है और सही एवं अच्छा काम है।’’ उन्होंने कहा कि व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही है और इसलिए मेरा मानना है कि उसने (महिला पशु चिकित्सक) 100 नंबर पर फोन करना भी ठीक नहीं समझा। हैदराबाद में शुक्रवार के अहले सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया। 

Latest India News