A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कांडला बंदरगाह का नया नाम अब दीनदयाल बंदरगाह, मंत्रिमंडल की मंजूरी

कांडला बंदरगाह का नया नाम अब दीनदयाल बंदरगाह, मंत्रिमंडल की मंजूरी

देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल गुजरात के कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह हो गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।

pm modi- India TV Hindi pm modi

नई दिल्ली: देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल गुजरात के कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह हो गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। हालांकि, बंदरगाह का नाम पहले ही बदला जा चुका है, लेकिन इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी आज मिली है।

सरकार ने पिछले सप्ताह कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर दीनदयाल बंदरगाह करने की घोषणा की थी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह करने को मंजूरी दी गई।

आमतौर पर देश में बंदरगाहों का नाम उन शहरों के नाम के हिसाब से होता है जहां वे स्थित होते हैं। हालांकि, पूर्व में भी सरकार विशेष मामलों में महान नेताओं के नाम पर इनका नामकरण करती रही है। बयान में कहा गया है कि कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह करना कृतज्ञ राष्ट्र का देश के महान सपूतों के योगदान को याद करना है।

Latest India News