A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कानपुर रेल दुर्घटना: मृतकों की संख्या 149 हुई

कानपुर रेल दुर्घटना: मृतकों की संख्या 149 हुई

नई दिल्ली: कानपुर में रविवार को इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण हुए भयानक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया) के.एस.

Kanpur, Train accident- India TV Hindi Kanpur, Train accident

नई दिल्ली: कानपुर में रविवार को इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण हुए भयानक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया) के.एस. धतवालिया ने संवाददाताओं को बताया, "149 मृतकों में से 125 शवों की शिनाख्त हो गई है और 182 घायलों में से 64 गंभीर रूप से घायल हैं।"

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को इस दुर्घटना की 'फॉरेंसिक जांच' कराने के आदेश दिए हैं। 

इंदौर-पटना एक्सप्रेस के कोचों से बचाव दल ने 25 और शवों को बाहर निकालने के बाद तलाशी अभियान को बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि कानपुर शहर से 60 किलोमीटर दूर पुखरायां स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। 

Latest India News