A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चीन के साथ विवाद पर कपिल सिब्बल का बयान, PM मोदी से की राष्ट्र को संबोधित करने की मांग

चीन के साथ विवाद पर कपिल सिब्बल का बयान, PM मोदी से की राष्ट्र को संबोधित करने की मांग

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भारत-चीन LAC विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्र को संबोधित करने की मांग की।

चीन के साथ विवाद पर कपिल सिब्बल का बयान, PM मोदी से की राष्ट्र को संबोधित करने की मांग- India TV Hindi Image Source : PTI चीन के साथ विवाद पर कपिल सिब्बल का बयान, PM मोदी से की राष्ट्र को संबोधित करने की मांग

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भारत-चीन LAC विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्र को संबोधित करने की मांग की। कपिल सिब्बल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करें और उन्हें यह वादा करना चाहिए कि अगर किसी ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा जमाया है तो हम उसे खदेड़ देंगे।"

इसके अलावा कपिल सिब्बल ने कहा, "प्रधानमंत्री को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और चीनी घुसपैठ की सार्वजनिक रूप से निंदा करनी चाहिए।" बता दें कि 5 जून की रात को पूर्व लद्दाख स्थित गलवान घाटी में चीन के साथ भारतीय सेना की झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है।

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के सम्मान में ‘शहीदों को सलाम दिवस’ मनाया और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सीमा पर संकट के समय सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि क्या वह इस विषय पर देश को विश्वास में लेंगे?

वहीं, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सच बोलें और अपनी जमीन वापस लेने के लिए कार्रवाई करें तो पूरा देश उनके साथ खड़ा होगा।

Latest India News