A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक की डिस्टिलरी में धमाका, 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक की डिस्टिलरी में धमाका, 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक के बागलकोट जिले में भाजपा के पूर्व मंत्री मुरूगेश निरानी की एक डिस्टिलरी में रविवार को हुए धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए।

<p>Boiler Blast in Karnataka</p>- India TV Hindi Boiler Blast in Karnataka

बेंगलुरु: कर्नाटक के बागलकोट जिले में भाजपा के पूर्व मंत्री मुरूगेश निरानी की एक डिस्टिलरी में रविवार को हुए धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि यह हादसा यहां से उत्तरपश्चिम में 510 किलोमीटर दूर स्थित मुढोक क्षेत्र के कुलाली गांव में निरानी उद्योग समूह की डिस्टिलरी में दोपहर के वक्त हुआ। ऐसा लगता है कि धमाका अशुद्ध जल शोधन संयंत्र के सेफ्टी वाल्व में हुआ।

पुलिस ने कहा कि 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले की जांच चल रही है।

पीटीआई से बात करते हुए निरानी ने पुष्टि की कि विस्फोट उनकी एक फैक्ट्री में हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट हमारी फैक्ट्री के परिसर के बाहर अशुद्ध जल शोधन संयंत्र में हुआ। मीथेन गैस एकत्रित होने से विस्फोट हुआ।’’

निरानी ने कहा, ‘‘मुझे इस घटना पर बेहद अफसोस है। मैं हादसे में मारे गए चार लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करता हूं। कुछ घायल हुए हैं लेकिन वे संभवत: खतरे से बाहर हैं।’’

Latest India News